24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल पंजी के दागियों में 455 शातिरों के नाम

तैयारी. जिला पुलिस की लाल पंजी में हो गया नाम दर्ज, शातिर अपराधियों में कुछ पुराने तो कुछ नये चेहरे सीतामढ़ी : थानाध्यक्षों के तबादला को लेकर एसपी हरि प्रसाथ एस ने जिले के बदमाशों की सूची बनवा कर उनका नाम लाल पंजी में दर्ज कराया है. बदमाशों की तीन श्रेणी क्रमश: ए, बी व […]

तैयारी. जिला पुलिस की लाल पंजी में हो गया नाम दर्ज, शातिर अपराधियों में कुछ पुराने तो कुछ नये चेहरे

सीतामढ़ी : थानाध्यक्षों के तबादला को लेकर एसपी हरि प्रसाथ एस ने जिले के बदमाशों की सूची बनवा कर उनका नाम लाल पंजी में दर्ज कराया है.
बदमाशों की तीन श्रेणी क्रमश: ए, बी व सी बनायी है. जिसमें आदतन बदमाशों को ए श्रेणी में रखा गया है. ए श्रेणी के लाल पंजी में जिले के 455 बदमाशों का नाम दर्ज है. जिनके पल-पल की गतिविधि पर नजर रखते हुए लाल पंजी में उनके क्रियाकलाप को दर्ज किया जा रहा है. खास बात यह है कि लाल पंजी में दर्ज बदमाशों को किसी तरह का सरकारी लाभ नहीं मिल पायेगा. सरकारी नौकरी प्राप्त करने का सौभाग्य भी उन्हें प्राप्त नहीं होगा. थानास्तर से वे अब अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट भी नहीं बना सकते हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार काफी लंबे समय बाद लाल पंजी बनाने की कार्रवाई की गयी है.
विभिन्न थाना क्षेत्र के शामिल बदमाशों का नाम
सहियारा: घोघराहा के कौशल किशोर यादव, सहियारा के सुबोध पासवान, फलपरासी के पप्पू ठाकुर, मटियार खुर्द के राकेश दास, सिंगरहिया के बच्चा सिंह, मनोज सिंह, बेलाही के भांभू सिंह, पोखड़भिंडा के मुंद्रिका सिंह, जयकिशुन राम, व ब्रिज कुमार सिंह, गजहरवा के सुरेंद्र सिंह व अनिल कुमार सिंह, मौउदह के अवधेश सिंह, मनरिया के हरेंद्र सहनी, निजामुद्दीनपुर के संजीत सहनी, मटियार के विनोद दास, बसविट्टी के मधुवेंद्र सिंह, मटियार खुर्द के फेकू महतो.
पुपरी : पुपरी के दिनेश कुमार दास, गरदीडीह के विनोद राय, गाढ़ायोगिया के मो इर्फान, फूलन चौक के अशोक गिरि, पुपरी गांव के भामशेर खां व प्रदीप गिरि, मो अंजार, रामढ़ालारी के रंजीत कुमार, गाढ़ा के मो जाहीद, जैतपुर के प्रेम साह, बद्रीबेहटा के गगनदेव मंडल, भांभूनाथ चौधरी, झझिहट के सानेइलाही, विवेका नंद पाठक, कुरौल गांव के नागेंद्र राय, बछारपुर के शत्रुघ्न ठाकुर, चंदेश्वर साह, फतेपुर के नथुनी राय, हरिहरपुर के वीरेंद्र सिंह, किरडी के महेंद्र सिंह, सिंगयाही मो फिरोज, मो असलम, ब्रह्मदेव लाल, हरदिया टोला के नकछेदी साह, पुपरी के विनोद कुमार दास, कर्पूरी चौक के गौतम कुमार, जनकरपुर वार्ड नंबर दो के पप्पू कुमार.
नानपुर : कोयली गांव के मंगल पासवान, बाथ गांव के अब्दुल रहमान, गौरी गांव के इद्रीस पासी, गौरा गांव के अमीरी राय, नानपुर के मोती मियां, कठौर गांव के सुरेंद्र उर्फ भेलेंद्र कुमार ठाकुर, सियारी गांव के मुद्रा मंडल, जग्रनाथ साह, बनौल के अमरनाथ राय, अरविंद चौधरी, श्याम साह, महेंद्र दास, पकटोला के राजाराम सहनी, नानपुर जिरत टोला के रामजीवन महतो, रायपुर बलूआ टोला के सदरे आलम, भउरगढ़ के रविरंजन कुमार, इस्लामपुर के भामीम अख्तर.
रीगा : भगवानपुर पिपराही के शाबीर मियां, ललित झा, रामपुर गंगौली के राजू सिंह, दिलीप कुमार, राधे महतो, ललन सिंह, कपड़ौल के इद्रीश मियां, चोटाही के नंदकिशोर राय, नागेंद्र राय, सोनार बाजार के हरिवंश पासवान, तोखन राम उर्फ लंगरा, टहलू राम, भांभू बैठा, रीगा गौर के विनय सिंह, महेश पासवान, मरवा सिराही के गोपाल दास, गोविंद दास, रेवासी के विनोद कुमार सिंह, पटनिया के जब्बार मिंया, बनगांव के रामनाथ कुर्मी, बसंतपुर पकड़ी के खेदन ठाकुर,
उफरौलिया बंछौर के योगेंद्र शुक्ला, बुधवापुर के अवध ठाकुर, संग्राम फंदह के ललन पासवान, सहवाजपुर के हितलाल पासवान, मड़वा बरियारपुर चंदेश्वरी साह, पकड़ी रेवासी के कन्हैया स्वामी, पंछोर के महेश चौधरी, उसरहिया के काशीनाथ झा, चोटाही के विश्वनाथ यादव, धनुषी के सुजीत मिश्रा. बुलाकिपुर के सरोज कुमार उर्फ सरोज राय, संग्रामफंदह के केशव झा.
परिहार : धाघरा के विंदेश्वर राय, जीवन राय, भागीरथ राय, रघु पंडित, सुरेश राय, रामसागर राय, संतोषी राय, सीता मुखिया, पकड़िया के अकल राय, भयाम राय, सरदलपट्टी के शिवनारायण राय, रामदरेश राय, नूनाही के हरिश्चंद्र मांझी, राजनंदन राय, इंदरवा के लोचन नूनिया, सुतिहारा के शबीर लहेरी, भवानीपुर के मुकेश कुमार, भोख हासीम, पिपरा विष्णुपुर खुर्द के रेखा ठाकुर, विजय साह, सुक्की मूसहरनिया के विष्णुनाथ सिंह, मूंगरहिया के रामनाथ राय, महादेवपट्टी के विंदेश्वर राय, अंदौली के विनोद राय, असरफी राय, अधखन्नी के कल्याण राउत उर्फ मनोज राउत.
रून्नीसैदपुर : माधोपुर सुल्तान के सर्वेश दास, खोभारी नदाफ, रून्नीसैदपुर के कवि साह, जितेंद्र पासवान, मोरसंड के रामनाथ सिंह, लालबाबू सिंह, रामबाबू सिंह, बसाधि के रामबली पांडेय, मारा के विदेंश्वर झा, अथरी के नागेंद्र राउत, मानिक चौक के नवल सिंह, लालपुरकौरिया के भोभीत बिंद, गाढ़ा के मथुरा नाथ भाभी, गाढ़ा के राजेश पासवान, बतरौली के सरोज राय, बगांही के राजेश चौधरी, कोआही के मो असरफ, सुहईगढ़ के नवल किशोर सहनी, सुरेंद्र पटेल,
नरेश दास, बच्चू सहनी, भुट्टा पटेल, बसाढ़ी के हरिश्चंद्र पांडेय, रैनशंकर के दिनेश कुमार सिंह, माधोपुर सारनाथ के बिल्टू भंडारी, थुम्मा के गुड्डू झा, रैन विष्णु में बिल्टू कुमार, विष्णुपुर के संजय पटेल, गिद्धाफुलवरियां के राजकिशोर सहनी, ओलीपुर के युगल साह, बड़हेता के दरेस राय, पितौझिया के रंजन राम, समौल भाकुर के उमेश राम.
पुलिस को हिरासत में लेने का अधिकार
अब तक लाल पंजी में डकैती, लूट व आर्म्स एक्ट के वैसे आरोपितों का नाम लाल पंजी में दर्ज हो रहा था, जिन पर एक से अधिक मामलों में आरोप-पत्र दायर हो चुका है. अब शराब बंदी के बाद अवैध रूप से यह कारोबार करने वाले कारोबारियों का नाम भी लाल पंजी में दर्ज किया जा रहा है. लाल पंजी में दर्ज बदमाशों से संबंध रखने वालों का नाम भी दर्ज कर उनकी जांच-पड़ताल भी की जा रही है. लाल पंजी में शामिल बदमाशों को लेकर पुलिस को कुछविशेषाधिकार है. किसी वारदात के बाद संदेह के आधार पर पुलिस बदमाश को किसी भी वक्त हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.
सुधरनेवालों को धीरे-धीरे बी श्रेणी में लाने की हो रही कार्रवाई:आपराधिक वारदातों से अलग रहने वाले बदमाशों को पुलिस सुधरने का मौका देते हुए हल्के तरीके से पुलिसिया जांच कर रही है. पुलिस ने बदमाशों की जांच के लिए चार अवधि निर्धारित की है. मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक. मासिक रूप से जांच के दायरे में आनेवाले बदमाशों में सुधार हो रहा हैं, तो धीर-धीरे उनके जांच की अवधि मासिक से बढ़ा कर त्रैमासिक, अर्धवार्षिक व वार्षिक में बदल दी जा रही है. उम्र के आधार पर भी पुराने बदमाशों को लाल पंजी में जांच की अवधि बढ़ा दी
डोसियर पंजी में बदमाशों की हर गतिविधि को जिला पुलिस कर रही दर्ज
बदमाशों को नहीं मिलेगा सरकारी सुविधा का लाभ
निकटतम संबंधी व संपर्क में रहनेवालों पर भी पुलिस की नजर
दूसरे जिले से आनेवाले थानाध्यक्षों को होगी काफी सहूलियत
एसपी की पहल पर बनायी गयी लाल पंजी
नगर थाना क्षेत्र में आनेवाले दागी: राघोपुर बखरी के इसराइल मियां, जानकी स्थान के संत मंडल, गगनदेव साह, चंदन राउत, विश्वनाथ धानुक, पुनौरा के रामधारी सोनार, परिहार के संतोष सिंह पंजाबी, रसलपुर के लक्ष्मण महतो, मुरलियाचक के मो दुलारे, रवि पटेल, संतोष पटेल, नगर के रिंग बांध के डगला राउत, मिरचाईपट्टी के राजेंद्र प्रसाद, गोविंद साह, कोर्ट बाजार के रामचंद्र राय, मदन प्रसाद साह, लंगरा, रोहित कुमार, अमित कुमार, छोटू उर्फ नंदकिशोर दूबे, तलखापुर डुमरा के फैज खां, नगर के पुरानी बाजार के बिंदा प्रसाद, कोठिया द्वार के शंकर साह, अमघट्टा के पन्नालाल खिरहर उर्फ पन्ना लाल, जोखन पासवान, गोविंद फंदह के सीताराम महतो, खड़का के गंगा सागर उर्फ छोटका, रामविनय राय, श्याम सुंदर राय, डुमरा के मुन्ना मियां, पुनौरा के भगवान राय, गिरमिसानी के राजेश पासवान, सद्दाम उर्फ कोबरा, नया टोल के सूरज कुमार, इंदरा नगर के राकेश कुमार उर्फ राकेश यादव, गौशाला चौक के राकेश कुमार.
डुमरा थाना क्षेत्र में आनेवाले दागी: रसलपुर गांव के राजू सिंह उर्फ लंगरा, चंदन कुमार चंद्रवंशी, रामजी राय, विनोद कुमार, रघुनाथ राय, विकास कुमार, कैलासपुरी के नागेंद्र सिंह, विनोद सहनी, भीसा गांव के नवीन ठाकुर, मो कमाल, मुरादपुर के बजरंगी भामी, बागमती कॉलोनी के भरत प्रसाद सिंह, नागेंद्र राय, मोहंडी के जैकिलुन राउत उर्फ पासवान, बड़हरवा के चतुरी नट, बेरवास के योगेंद्र साह, शिवहर के साउदी मुखिया, लगमा के भांकर सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें