डुमरा : सूबे में बढ़ रहे भूमि विवाद की घटनाओं पर रोक को सरकार ने अब नयी रणनीति तय की है. इसके तहत सीओ व थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह बैठक करेंगे.
Advertisement
अंचल स्तर पर होगा अब भूमि विवादों का निपटारा
डुमरा : सूबे में बढ़ रहे भूमि विवाद की घटनाओं पर रोक को सरकार ने अब नयी रणनीति तय की है. इसके तहत सीओ व थानाध्यक्ष प्रत्येक सप्ताह बैठक करेंगे. वहीं भूमि विवाद की घटनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही विवादों का निपटारा भी करायेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ने इस […]
वहीं भूमि विवाद की घटनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही विवादों का निपटारा भी करायेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव ने इस बाबत डीएम व एसपी को पत्र भेजा है. इसके आलोक में डीएम-एसपी ने सभी थानाध्यक्षों व सीओ को पत्र भेजकर प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. इसके तहत भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करने, विवादित भूमि को लेकर हिंसक झड़प की संभावना वाले मामलों का नियमित अनुश्रवण व अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश थानाध्यक्ष व सीओ को दिया गया है.
साप्ताहिक बैठक में थानाध्यक्ष व सीओ अपने-अपने इलाके के तीन-तीन भूमि विवाद से संबंधित मामले का प्रतिवेदन डीएम को उपलब्ध करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement