28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्य व अहिंसा के पथ पर चलने का संकल्प लें

रीगा : प्रखंड मुख्यालय में सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल भारती की अध्यक्षता में सोमवार को महात्मा गांधी की 69 वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि बापू सत्य व अहिंसा के पुजारी थे. इसी के बल पर उन्होंने देश को आजादी दिलायी थी, पर आजादी के तुरंत बाद हीं वर्ष 1948 में […]

रीगा : प्रखंड मुख्यालय में सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष बाबूलाल भारती की अध्यक्षता में सोमवार को महात्मा गांधी की 69 वीं पुण्य तिथि मनायी गयी. वक्ताओं ने कहा कि बापू सत्य व अहिंसा के पुजारी थे. इसी के बल पर उन्होंने देश को आजादी दिलायी थी, पर आजादी के तुरंत बाद हीं वर्ष 1948 में आज के दिन हीं गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

दुखद यह है कि वर्तमान में अधिकांश लोग अपने को सत्य व अहिंसा के मार्ग से दूर होते जा रहे हैं. लिहाजा इस मौके पर देश के अधिक से अधिक लोगों को सत्य व अहिंसा के मार्ग को अपनाते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर डा रवींद्र कुमार सिंह, रामा शंकर राय, भोगेंद्र झा, पारसनाथ सिंह, जदयू नेता धीरेद्र पटेल, खादी भंडार प्रबंधक भगवान सिंह, पूर्व मुखिया रामजी मंडल, कामेशनंदन सिंह व विजय कुमार यादव समेत अन्य मौजूद थे.

भाकपा ने दहन किया गांधी के हत्यारे का पुतला: शिवहर:भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी द्वारा जीरो माइल चौक पर महात्मा गांधी के हत्यारे का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व भाकपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से जीरो माइल तक जुलूस निकाला, मौके पर वक्ताओं ने गांधी जी के व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का शहादत दिवस को धर्म निरपेक्षता व रक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मौके पर जिला सचिव शत्रुघ्न सहनी, जगनारयण साह,मो.नजीर, हैदर अली, प्रेम रंजन, हितलाल साह, रामदेनी सहनी, शंकर राय, श्री बैठा, नथु पासवान, लक्ष्मी देवी, रामभरोस राय, बली बैठा, रामदेव ठाकुर, रामनरेश सिंह समेत कई मौजूद थे.
पुण्य तिथि पर याद किये राष्ट्रपिता: पुपरी : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 69 वी पुण्य तिथि के अवसर पर सोमवार को स्वराज अभियान के जिलाध्यक्ष डा. गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उपस्थित लोगों ने बापू के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर स्वराज संवाद संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें गांधी जी के सपनों को सच में साकार कराने के लिए जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सचिव मुकेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार, ओमप्रकाश, युगल किशोर ठाकुर, भोला बिहारी, भगवान यादव, शंभु कुमार, रामचंद्र सिंह, देव कुमार, रामप्रीत पटेल व लालबाबू राय समेत आदि मौजूद थे.
पुण्य तिथि पर कांग्रेस कार्यालय में याद किये गये राष्ट्रपिता गांधी
जिला कांग्रेस कार्यालय हक मार्केट में जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. मौके पर जिला जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने महात्मा गांधी के पुण्य तिथि पर महात्मा गांधी को माल्यार्पण किया. मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा कि आज हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि है. देश व पूरी दुनिया गांधी जी के योगदान को कभी नहीं भुला सकती है. सत्य अहिंसा का उनका विचार आज भी प्रासंगिक है. वही मौके पर प्रमोद राय मोहम्मद जवाहिर अजय चौरिसया मोहम्मद सद्दाम हुसैन मोहम्मद भोला जी मुरली मनोहर सिंह बबलू सिंह नविलकसोर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
कुष्ठ उन्मूलन को लिया गया शपथ: शिवहर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्य तिथि के अवसर पर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में कुष्ठ उन्मूलन के लिए शपथ ली गयी. जिसमें कहा गया कि कुष्ठ रोगी के लक्षण वाले व्यक्ति को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाने के लिए प्रेरित करूंगा. वही इलाज में पूरा मदद करूंगा. कुष्ठ रोगी के साथ बैठने, खाने, घुमने फिरने में किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करूंगा. कुष्ठ रोगी से पीड़ित व्यक्ति के सामाजिक भेदभाव को रोकने के सदा प्रयत्नशील रहूंगा. वही सरकार से मिलने वाली पेंशन दिलवाने में सहायता करने की भी शपथ ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें