कार्रवाई. िनगरानी की जांच में फंसा 700 शिक्षकों का भविष्य
Advertisement
जांच के बाद अब शिक्षकों को मिलेगा नियोजनपत्र
कार्रवाई. िनगरानी की जांच में फंसा 700 शिक्षकों का भविष्य बैठक में मंचासीन जिप अध्यक्ष उमा देवी, विधायक मंगीता देवी, डीडीसी ए रहमान व मौजूद जिला पार्षद व अधिकारी . सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को आयोजित आमसभा की बैठक में जिला परिषद माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों के नियोजन […]
बैठक में मंचासीन जिप अध्यक्ष उमा देवी, विधायक मंगीता देवी, डीडीसी ए रहमान व मौजूद जिला पार्षद व अधिकारी .
सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय स्थित जिला परिषद कार्यालय में सोमवार को आयोजित आमसभा की बैठक में जिला परिषद माध्यमिक-उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों के नियोजन का पेच फंस गया है.
मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में शिक्षक नियोजन के लिए चयनित 700 अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति पत्र निगरानी जांच के बाद मिलेगा. शिक्षक नियोजन को लेकर मेधा सूची में बरती गयी अनियमितता को एक स्वर से स्वीकार करते हुए सदन में यह निर्णय लिया गया कि अब शिक्षकों को नियुक्ति पत्र निगरानी टीम से जांच कराने के बाद दी जायेगी. इसके अलावा प्रथम दृष्टया मेधा सूची में गड़बड़ी में दोषी पाते हुए शिक्षक नियोजन के प्रधान सहायक केशव कुमार को पद से हटा दिया गया.
सदन में सर्वसम्मति से प्रतिनियोजित शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए मूल विद्यालय में लौटाने का प्रस्ताव पारित किया गया. जिप अध्यक्ष उमा देवी के प्रस्ताव पर प्रधान सहायक मिथलेश झा को पद से हटा कर उन्हें मूल पद पर रहने का प्रस्ताव पारित किया गया. श्री झा पर आरोप था कि वे पार्षदों के बातों की अनदेखी करते हुए उनसे गुटखा व पान खिलाने की बात सार्वजनिक तौर पर कहते थे. खास बात यह भी रही कि सदस्यों की शिकायत पर जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह ने वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की थी. सदस्यों की शिकायत थी कि बैठक के बाद कार्यवाही को बदल दिया जाता है. शायद यह पहला मौका था जब कार्यवाही को पूरी तरह समाप्त करने के लिए सुबह 11 बजे से शुरू बैठक का समापन संध्या 6.30 बजे हुआ. शाम ढलने के बाद जिप उपाध्यक्ष ने लाइट की व्यवस्था करायी. बैठक में डीडीसी ए रहमान व डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार भी मौजूद थे.
जिला अभियंता के कार्यों की होगी जांच: सदन में यह बात सामने लायी गयी कि महेश प्रसाद, जिला अभियंता व सहायक अभियंता के रूप में दोनों पद पर कार्य कर रहे है. एक-डेढ़ वर्ष के अंदर में उन्होंने 15-16 करोड़ रुपये का निर्माण कार्य कराया है. जो एक व्यक्ति के लिए संभव नही लगता है. आशंका व भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस तरह का तथ्य सामने आने पर सदन से जिला अभियंता के कार्यों की जांच करने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके अलावा पूर्व स्टेनो कामेश्वर प्रसाद के अवधि विस्तार का प्रस्ताव पारित किया गया.
अवधि विस्तार के बाद श्री प्रसाद, उपाध्यक्ष श्री साह के स्टोनो के रूप में कार्यरत होंगे. पार्षद इंदु देवी ने सोनबरसा बाजार पर राज्यपाल के नाम से निबंधित जमीन पर बालिका उच्च विद्यालय का निर्माण कराने की मांग की.
कौन-कौन थे मजबूत: बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष उमा देवी व संचालन उपाध्यक्ष देवेंद्र साह ने की. मौके पर विधायक मंगीता देवी, विधान पार्षद राजकिशोर कुशवाहा, पार्षद श्रीनाथ राय, लालबाबू चौधरी, संजय झा, इंदु देवी, रूबी देवी, सुनील कुमार, इंद्राणी देवी, चंदन पासवान, विश्वनाथ मिश्र, चंद्रजीत यादव, आदित्य मोहन सिंह, कामिनी झा, प्रमुख मुकेश कुमार लाल समेत अन्य पार्षद व अधिकारी मौजूद थे.
जिला परिषद से मंगलवार को शिक्षकों को मिलना था नियुक्ति पत्र
पद से हटाये गये जिला परिषद के दो प्रधान सहायक
जिला परिषद से मंगलवार को शिक्षकों को मिलना था नियुक्ति पत्र
पद से हटाये गये जिला परिषद के दो प्रधान सहायक
अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण : बगैर सूचना के बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का प्रस्ताव सदन में पारित हुआ. विद्युत विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग पुपरी-2 के कार्यपालक अभियंता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, एनएचपीसी के प्रबंधक, उप समाहर्ता जिला विकास, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, आपदा प्रभारी व जिला परिषद के कनीय अभियंता महेश कुमार का नाम शामिल है. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के दो बार से बैठक में अनुपस्थित रहने व बैठक में लिये गये निर्णय का अनुपालन नही करने को लेकर प्रधान सचिव को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. बैठक में गत छह अगस्त 16 को आयोजित बैठक की संपुष्टि की गयी. जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह ने कहा कि गत बैठक के कार्यवाही का अनुमोदन इस निर्देश के साथ अनुमोदित किया जाता है कि सदस्यों के द्वारा जो बिंदुबार प्रतिवेदन अधियाचना की गयी है, उसे संचिका के माध्यम से बिंदुबार अनुपालन कर 15 दिन में अध्यक्ष को उपस्थापित किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement