27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलिन बस्ती योजना में लाखों का गबन एसबीआइकर्मी गिरफ्तार

बेलसंड : बेलसंड थाना पुलिस ने बेलसंड में छापेमारी कर एसबीआइ कर्मी राम एकबाल साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बैंक कर्मी राम एकबाल साह परनगर पंचायत बेलसंड में मलिन बस्ती योजना के तहत लाखों रुपये गबन करने का मामला दर्ज है. पुलिस इस मामले में पूर्व मुख्य पार्षद नागेंद्र झा […]

बेलसंड : बेलसंड थाना पुलिस ने बेलसंड में छापेमारी कर एसबीआइ कर्मी राम एकबाल साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बैंक कर्मी राम एकबाल साह परनगर पंचायत बेलसंड में मलिन बस्ती योजना के तहत लाखों रुपये गबन करने का मामला दर्ज है. पुलिस इस मामले में पूर्व मुख्य पार्षद नागेंद्र झा व पूर्व उप सभापति रंधीर कुमार समेत सात को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. वहीं बैंक कर्मी व पार्षद समेत कई आरोपित फरार चल रहे है. बताते चले की मलिन बस्ती योजना के तहत बगैर काम कराये लाखों रुपये की निकासी कर गबन कर लेने का मामला दर्ज है.
इस मामले में बैंक कर्मियों की मिलीभगत से लाभुकों से कमीशन के रूप में मोटी रकम की वसूली भी की गयी थी. 19 दिसंबर 2016 को इसी मामले में आरोपी वार्ड 13 के पार्षद विनोद पासवान की गिरफ्तारी को गयी पुलिस की टीम पर नाराज परिजन, पड़ोसी व समर्थकों ने हमला कर दिया था. साथ ही हाथापाई करते हुए लोगों ने वार्ड पार्षद को छुड़ा लिया था.
साथ ही पुलिस हिरासत से मुक्त कराते हुए पार्षद को भगा दिया था. बाद में पुलिस ने दोबारा छापेमारी कर वार्ड पार्षद की पत्नी समेत पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
बेलसंड नगर पंचायत का मामला
पूर्व मुख्य पार्षद नागेंद्र झा व पूर्व उप सभापति रंधीर कुमार समेत सात को गिरफ्तार कर पुलिस भेज चुकी है जेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें