17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैश नहीं मिलने पर बैंक कर्मियों को बनाया बंधक

परिहार (सीतामढ़ी) : बैंक का चक्कर लगाने के बावजूद कैश नहीं मिलने से नाराज ग्राहकों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा. नाराज ग्राहकों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की नरंगा शाखा में तालाबंदी कर आक्रोश जताया. शाखा प्रबंधक व कैशियर समेत कई बैंक अधिकारी व कर्मियों को बंधक बना कर घंटों प्रदर्शन किया. बाद में […]

परिहार (सीतामढ़ी) : बैंक का चक्कर लगाने के बावजूद कैश नहीं मिलने से नाराज ग्राहकों का मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा. नाराज ग्राहकों ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की नरंगा शाखा में तालाबंदी कर आक्रोश जताया. शाखा प्रबंधक व कैशियर समेत कई बैंक अधिकारी व कर्मियों को बंधक बना कर घंटों प्रदर्शन किया. बाद में स्थानीय लोगों की पहल के बाद ग्राहकों का गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद बैंक का ताला खुला.

कैश नहीं मिलने
नोटबंदी के बाद कैश की किल्लत बड़ी परेशानी बनी हुई है. पिछले 10-15 दिनों से ग्राहकों को कैश नहीं मिल रहा है. इससे ग्राहकों में आक्रोश है. मंगलवार को ग्राहक रुपये की निकासी के लिए बैंक गये थे. जहां कैश नहीं होने की जानकारी दी गयी. इसके बाद नाराज दुलारी देवी व नंदलाल भंडारी समेत दर्जनों ग्राहकों ने बैंक का शटर गिरा कर ताला जड़ दिया. शाखा के बाहर नारेबाजी करने लगे. ग्राहकों ने घंटों प्रदर्शन किया. इस दौरान बैंक मैनेजर, कैशियर व कर्मी समेत कई लोग बंधक बने रहे. बाद में स्थानीय लागों ने बैंक का ताला खुलवा कर अधिकारियों को मुक्त कराया.
ग्राहक तेजनारायण गुप्ता, दुलारी देवी व नंदलाल भंडारी का कहना था कि पिछले 10 दिनों से कैश के लिए बैंक का चक्कर काट रहे हैं. पैसे के लिए मजदूरी छोड़ कर बैंक आ रहे हैं, लेकिन बैंक से रुपये नहीं मिल रहा है. तेजनारायण गुप्ता ने बताया कि इस बैंक से संबद्ध सभी आठ ग्राहक सेवा केंद्रों पर भी कैश उपलब्ध नहीं रहने के कारण ग्राहकों को परेशानी उठानी पड़ रही है. मामले में शाखा प्रबंधक भुवनेश्वर पासवान ने बताया कि छह जनवरी को बैंक को कैश उपलब्ध कराया गया था. जिसे ग्राहकों के बीच बांट दिया गया. इसके बाद से आज तक कैश नहीं दिया गया है. कैश नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
ग्रामीण बैंक की नरंगा शाखा में हुई घटना
कई दिनों से बिना कैश लौट रहे ग्राहकों का फूटा गुस्सा
स्थानीय लोगों की पहल से शांत हुआ मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें