आंदोलन. डुमरा में भारतीय मजदूर संघ का सत्याग्रह
तीन संगठनों के बैनर तले दिया धरना
मुख्य कार्यक्रम समन्वयक को प्रताड़ित करने का लगाया आरोप
डीपीओ साक्षरता को निलंबित करने की मांग
सीतामढ़ी : भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सियाराम शर्मा ने कहा कि निरंकुश राज्य सरकार में दलित विरोधी बेलगाम नौकरशाहों ने लोकशाही आधारित मिशन मोड जन अभियान को नौकरशाह पर आधारित कमीशन मोड धन अभियान बना कर अपवित्र कर दिया है. मंगलवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित आंबेडकर स्थल पर आयोजित सत्याग्रह धरना को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के साक्षरता कार्यालय में सर्वत्र अराजकता, वित्तीय अनियमितता व्याप्त है.
लूट-खसोट, घोटाला, कमीशनखोरी, रिश्वत खोरी का बाजार गरम है. उन्होंने डीपीओ साक्षरता उमेश प्रसाद सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र कुमार पासवान को मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं.
प्रदेश महामंत्री उमा प्रसाद बाजपेयी ने कहा कि घर-घर शिक्षा का दीप जलाने वाला श्री पासवान का परिवार सरकार की दलित विरोधी चरित्र के कारण आज सड़क पर है.
एक सप्ताह के अंदर यदि श्री पासवान को प्रभार नहीं दिया तो संघ सड़क से संसद तक उग्र आंदोलन करेगा. अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के जिला महामंत्री शिवशंकर पासवान ने पूरी घटना की निगरानी विभाग से जांच करा कर श्री पासवान को अविलंब प्रभार दिलाने एवं डीपीओ साक्षरता को निलंबित करने की मांग की. संघ ने डीपीओ द्वारा कथित रुप से दुर्भावना से ग्रसित होकर मुख्य कार्यक्रम समन्वयक नागेंद्र कुमार पासवान की दलित स्कॉलर रोहित वेमुला की तरह इमोशनल हत्या की सुनियोजित साजिश के विरोध में उक्त सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया था.
डीएम को सौंपा तीन सूत्री मांग-पत्र : सत्याग्रह धरना को अखिल भारतीय साक्षर भारत मिशन कर्मी महासंघ, अनुसूचित जाति कर्मचारी संघ, टोला सेवक संघ ने भी समर्थन दिया है. धरना के पश्चात राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा गया. कार्यक्रम में अनुसूचित जाति संघ के जिलाध्यक्ष कर्मवीर पासवान, टोला सेवक संघ के जिलाध्यक्ष रघुनंदन बैठा, रामपुकार ठाकुर, बिंदेश्वर पासवान, लालू मलिक चौधरी, चंद्रभूषण सिंह, हरदो बैठा, मुन्ना पासवान, पुनीत बैठा, सुबोध कुमार, कौशल किशोर यादव, रविरंजन पासवान, राजेश कुमार, प्रेमचंद्र सिंह, राणा महेश प्रताप सिंह समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
ड्यूटी से गायब हैं नवनीत : सीतामढ़ी : नगर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक नवनीत कुमार पिछले आठ माह से ड्यूटी से गायब हैं. वह उक्त अवधि में एक-दो दिन हीं ड्यूटी किये हैं. इसके बाद से वह अपनी मरजी के मालिक बने हैं. सहकर्मी कहते हैं कि साहब की जब मरजी होती है, आते हैं और फिर चले जाते हैं. नवनीत कुमार आठ माह पूर्व महिंदवारा ओपी प्रभारी के रुप में कार्यरत थे, जो बदल कर नगर थाना में आये हैं. पूर्व में वह भिट्ठा ओपी प्रभारी के पद पर भी कार्यरत थे. लंबित केस के निष्पादन में अधिकारियों की कमी के कारण हो रही परेशानी के बाद श्री कुमार का इस प्रकार गायब रहने पर उनके सहकर्मी हीं सवाल उठा रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने मंगलवार को बताया कि नवनीत कुमार बिना कुछ कारण बताये अक्सर ड्यूटी से गायब रहते हैं. इसे काफी गंभीरता से लिया गया है. इसको लेकर वह वरीय पुलिस पदाधिकारी को लिखेंगे.