बैरगनिया : प्रखंड के परसौनी पंचायत में ओडीएफ को ले लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रभातफेरी निकली गयी. मुखिया दिनेश प्रसाद के नेतृत्व में निकली प्रभातफेरी पंचायत के परसौनी, बखरी, भटौलिया व जोरियाही समेत पंचायत के सभी 13 वार्डो से गुजरी. इस दौरान पंचायत को स्वच्छ बनाने व खुले में शौच से मुक्ति को लेकर नारे लगाये गये.
प्रभातफेरी में सरपंच नन्हे खान, पंचायत समिति सदस्य रबैया खातून, तौफीक खान, उप सरपंच उमेश कुमार साह, मो हबीबुल्लाह, पंचायत के सभी आठ प्राथमिक विद्यालयों की छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिका, आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविका- सहायिका, आशा कार्यकर्ता, वार्ड सदस्य व पंच समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.