सीतामढ़ी : जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) की जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को नगर के गांधी मैदान स्थित कर्पूरी आश्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 49 वां जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केक काटा एवं मिठाइयां बांटीं. कार्यकर्ताओं ने श्री यादव की […]
सीतामढ़ी : जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) की जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को नगर के गांधी मैदान स्थित कर्पूरी आश्रम में पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 49 वां जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने केक काटा एवं मिठाइयां बांटीं. कार्यकर्ताओं ने श्री यादव की दीघार्यु होने की कामना की.
नेताओं ने नगर के श्रद्धानंद अनाथालय में जाकर अनाथ बच्चों के बीच फल, केक एवं मिठाइयों का वितरण किया. समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो अली खां ने की.
मौके पर प्रदेश महासचिव कौशल किशोर यादव, अवध किशोर यादव, दिलीप खिरहर, मनोज कुमार, सरिता यादव, रजनीश यादव, अलाउद्दीन अंसारी, सर्वोतम आनंद, सुजीत यादव, कुंदन यादव, मुखिया संजय कुमार, प्रेम कुमार यादव, रत्नेश यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.