बुधवार को भी इलाके में अहले सुबह निकला सूरज
Advertisement
तापमान में इजाफा, ठंड से मिल रही राहत
बुधवार को भी इलाके में अहले सुबह निकला सूरज तापमान में इजाफा, कम हुआ कोहरे का असर सीतामढ़ी : सूरज के लगातार निकलने के चलते तापमान में जैसे-जैसे इजाफा हो रहा है वैसे-वैसे लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है, वहीं आम जिंदगी भी सामान्य होने लगी है. कोहरे का असर कम होने के […]
तापमान में इजाफा, कम हुआ कोहरे का असर
सीतामढ़ी : सूरज के लगातार निकलने के चलते तापमान में जैसे-जैसे इजाफा हो रहा है वैसे-वैसे लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है, वहीं आम जिंदगी भी सामान्य होने लगी है.
कोहरे का असर कम होने के चलते सड़क पर वाहनों की संख्या व रफ्तार भी बढ़ने लगी है. हालांकि कोहरे का असर कम होने के बावजूद ट्रेनों का परिचालन अब भी प्रभावित है. बुधवार को भी सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर व रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों देरी से हुआ. उधर, सूरज निकलने के चलते भले ही दिन में लोगों को राहत मिल रहीं है, लेकिन रातें अब भी सर्द है. लिहाजा गरीबों को परेशानी उठानी पड़ रहीं है. उधर, बुधवार को जिले के डुमरा प्रखंड के बाजितपुर पश्चिमी टोले में ठंड से 70 वर्षीय यदुनंदन दास की मौत हो गयी. जिले में बुधवार को भी अहले सुबह सूरज निकलने के कारण लोगों को ठंड से राहत मिली.
वहीं आम जनजीवन सामान्य नजर आया. लोगों ने धूप का आनंद उठाया. जबकि बाजारों में भी खरीदारी को भी लोगों की भीड़ उमड़ी रहीं. बुधवार को तापमान में छह डिग्री सेल्सियस का इजाफा हुआ. मंगलवार को जहां इलाके का तापमान जहां 18 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बुधवार का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
10 घंटे विलंब से चल रहीं ट्रेनें: इलाके में बुधवार को भी कोहरे का असर नहीं दिखा. बावजूद इसके ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ. लंबी दूरी की ट्रेनें जहां दस घंटे विलंब से चली. वहीं सवारी गाड़ी भी चार घंटे देर रहीं. लिहाजा यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ी.
ग्राहकों की भीड़ से बाजार गुलजार : लंबे समय से जारी शीतलहर के बाद मौसम के तेवर में आये बदलाव से लोगों को ठंड से राहत मिल चुकी है. लगातार सूरज निकलने से लोगों में जहां राहत है, वहीं इसका असर बाजारों पर दिख रहा है.
बुधवार को बाजार की रौनक में निखार दिखा. लोगों की भीड़ बाजार-दुकान पर उमड़ी रहीं, वहीं लोग खरीदारी करते नजर आये. नोटबंदी व शीतलहर के बाद बुधवार को शहर के बाजारों में पहली बार इतनी भीड़ नजर आयी. शहर के गुदरी बाजार, बड़ी बाजार, लोहापट्टी, सोनापट्टी, किरण चौक, मेन रोड व जानकी स्थान के इलाके ग्राहकों से पटे रहे. इसके चलते शहर में जाम की स्थिति रहीं.
ठंड से एक की मौत
तापमान में जारी वृद्धि व ठंड का असर कम होने के बावजूद इलाके में ठंड से हो रहे मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है. इस क्रम में बुधवार की सुबह डुमरा प्रखंड के बाजितपुर पश्चिमी टोले में ठंड से 70 वर्षीय यदुनंदन दास की मौत हो गयी. इसकी पुष्टि सरपंच सुधीर कुमार ने की है. बताया गया है कि धूप निकलने के बाद वृद्ध चापाकल पर स्नान कर रहा था. इसी बीच उसकी तबियत बिगड़ गयी. लोग जब तक कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement