सीतामढ़ीः सोनबरसा प्रखंड के मदरसा रहमानिया उर्फ इस्लामिया, मड़पा से संबंधित डीइओ व अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट को सोनबरसा बीडीओ ने गलत बताया है. रिपोर्ट में उल्लेखित हर बिंदु पर बीडीओ ने सवाल खड़ा किया गया है. अगर बीडीओ की बातों पर यकीन करें तो डीइओ व अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने सही तरीके से जांच किये बिना रिपोर्ट सौंप दी. एक रिपोर्ट जिला जनशिकायत कोषांग तो दूसरी रिपोर्ट मदरसा बोर्ड भेजी गयी है.
क्या है पूरा मामला
मड़पा गांव के ही मो इदरिस खां ने मदरसा को लेकर डीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया था. डीएम के आदेश पर सदर एसडीओ महेंद्र कुमार ने सोनबरसा बीडीओ को स्थल पर जा कर जांच करने व रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा था. रिपोर्ट में बीडीओ ने लिखा है कि यह मदरसा करीब 50 वर्षो से चल रहा है. गांव के लोग आपस में चंदा कर इस मदरसा का संचालन करते हैं.
जांच में पता चला कि मदरसा को कोई अनुदान प्राप्त नहीं हुआ है और न ही बोर्ड से अब तक अनुदान मिला है. इस बात की पुष्टि मदरसा के मौलवी मो नसीब नजरे आलम ने की. बीडीओ ने कहा है कि 25 जून 11 को अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी व 13 जुलाई 11 को डीइओ की जांच के बाद अनुशंसा अप्रस्वीकृत 2459 कोटि के मदरसों के जांच प्रतिवेदन के साथ मंजूरी की अनुशंसा की थी, वह वास्तविक तथ्य के प्रतिकूल है.