डुमरा : डुमरा के सिमरा चौक स्थित एसबीआइ के एटीएम से दो हजार रुपये का एक जाली नोट निकलने का मामला सामने आया है. मंगलवार को जाली नोट को लेकर लगमा निवासी पंकज कुमार ने शाखा प्रबंधक व डुमरा थाने में अलग-अलग आवेदन देकर शिकायत की है. बताया है कि 11 दिसंबर को करीब तीन बजे उसने एटीएम से दो हजार रुपये की निकासी की. दो हजार का एक नोट प्राप्त हुआ, जिसकी संख्या 6 एडब्ल्यू 814314 है.
गांव में पहुंचने पर कुछ लोगों ने उक्त नोट को जाली करार दिया. अगले दिन रविवार होने के कारण इसकी सूचना बैंक को नहीं दे सका. मंगलवार को एसबीआइ के मुख्य प्रबंधक से शिकायत की. उसकी शिकायत पर बैंक द्वारा फिलहाल एटीएम को बंद कर दिया गया है. इस बाबत मुख्य प्रबंधक एसके राव ने बताया कि ग्राहक की शिकायत पर एटीएम को लॉक करने के साथ ही नोट की आपूर्ति करनेवाली एनसीआर नामक एजेंसी को सूचना दे दी गयी है. एजेंसी के आते ही बैंक अधिकारियों