27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की बढ़ी आशंका, थानाध्यक्षों को पैदल गश्ती में तेजी लाने का िमला निर्देश

एसपी का आदेश. जेल से जमानत पर बाहर निकले अपराधियों पर रखें पैनी नजर सीतामढ़ी : सर्द ऋतु के साथ घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. रात ढ़लने के साथ-साथ कोहरा घना होता जा रहा है. घने कोहरे के साथ डकैती का रिश्ता रहने के कारण जिले के विभिन्न हिस्सों में भय का […]

एसपी का आदेश. जेल से जमानत पर बाहर निकले अपराधियों पर रखें पैनी नजर

सीतामढ़ी : सर्द ऋतु के साथ घने कोहरे ने भी दस्तक दे दी है. रात ढ़लने के साथ-साथ कोहरा घना होता जा रहा है. घने कोहरे के साथ डकैती का रिश्ता रहने के कारण जिले के विभिन्न हिस्सों में भय का माहौल बनता जा रहा है. खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में. लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. घने कोहरे का लाभ उठा कर डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस बात को जिला पुलिस भी महसूस करती है. यही कारण है कि इस बार समय रहते एसपी हरि प्रसाथ एस ने थानाध्यक्षों को डकैती की घटना को रोकने के लिए पूरी तरह मुस्तैद व सजग रहने का स्पष्ट आदेश दिया है.
एसपी श्री प्रसाथ ने थानाध्यक्षों को कहा है कि तकरीबन सभी साल ठंड के मौसम में डकैतों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया जाता है. इस कारण आवश्यक है कि वाहन गश्ती के साथ-साथ पैदल गश्ती पर विशेष ध्यान दिया जाये. इस कारण सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में नियमित व सक्रिय तरीके से पैदल गश्ती आरंभ कर दे. इस दौरान सशस्त्र पुलिसकर्मियों के साथ स्थानीय चौकीदार भी रहेंगे. जो लाठी के ठक-ठक की आवाज के साथ ‘जागते रहो’ का हल्ला भी करते रहेंगे. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. इसी प्रकार थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के ब्लैक लिस्टेड लोगों की कुंडली खंगालने को भी कहा गया है. खासतौर पर वैसे आपराधिक छवि के लोगों का, जिनका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से डकैती की घटना से तार जुड़ा हुआ है. थानाध्यक्षों को यह भी कहा गया है कि वे आपराधिक छवि के लोगों के आय के साधन का जरिया भी पता लगायें, ताकि यह सामने आये कि जेल से बाहर निकलने के बाद वह मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवकोपार्जन चला रहे है या परदे की आर में किसी अपराध से जुड़े है. एसपी ने थानाध्यक्षों को अपना-अपना मोबाइल नंबर भी जन-जन तक पहुंचाने का स्पष्ट निर्देश दिया है. ताकि किसी अप्रिय घटना की सूचना समेत रहते उन्हें मिल सके और वे त्वरित कार्रवाई को एक्शन ले सके.
जेल से निकलने के बाद आय का साधन मेहनत-मजदूरी या अपराध
पैदल गश्ती में लापरवाही पर होगी विभागीय कार्रवाई
लाठी के ठक-ठक के साथ होगी जागते रहो का शोर
गश्ती में चौकीदारों की भी रहेगी भागीदारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें