सीतामढ़ी : सिनेमाघरों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया गया है. शहर के आरडी पैलेस में गुरुवार को संध्या 6 बजे वाले शो में फिल्म शुरू होने से पहले स्क्रीन पर जन-गण-मन की राष्ट्रगान व राष्ट्रध्वज के चित्र दिखाये गये. धुन आरंभ होते ही सभी दर्शक राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में खड़े हो गये.
काफी दिलचस्प नजारा देखने को मिल रहा था. दर्शकों को यह दृश्य काफी मनमोहक लग रहा था. खासतौर पर बच्चों के साथ फिल्म देखने आये अभिभावक, सुप्रीम कोर्ट की खुले दिल से प्रशंसा कर रहे थे. दर्शक अमरेश झा, सकल यादव, संतोष वर्मा, मो इसलाम व मो नईम ने बताया कि इस तरह की परंपरा से बचपन से ही बच्चों में देशभक्ति की भावना उत्पन्न होगी.