प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत डुमरा नगर पंचायत द्वारा दी गयी है 141 मकान निर्माण की स्वीकृति
141 में 52 लोग करा रहे हैं मकान का निर्माण
सीतामढ़ी : नगर पंचायत डुमरा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत भवन निर्माण का जोरों पर है. शहरी गरीबों के लिए भवन निर्माण की इस सरकारी योजना से लोगों को काफी राहत मिली है. नगर पंचायत डुमरा द्वारा 141 मकानों के निर्माण का कार्यादेश दिया गया है. उनमें 52 भवनों का निर्माण कार्य जारी है. जिन्हें प्रथम किश्त की राशि मुहैया कराने के बाद अब 20 लाभुकों को द्वितीय किस्त की भी राशि उपलब्ध करायी गयी है.
वहीं भवन निर्माण कार्य पूरा करने वाले छह लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध कराने की प्रक्रिया जारी है. इसकी जानकारी नगर पंचायत के टैक्स दारोगा दिनकर प्रसाद ने दी. वार्ड नौ में नवनिर्मित भवन के सर्वेक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि नपं द्वारा अब तक 141 आवास के लिए कार्यादेश दिया गया है. इनमें से 52 भवन का निर्माण कार्य शुरू है. शेष भवन के निर्माण की पहल जारी है. बताया कि वार्ड निवासी शंकर चौधरी, वार्ड 10 निवासी हरि शर्मा व राजू शर्मा, वार्ड 11 निवासी संजय कुमार झा, शंकर प्रसाद व पुरूषोत्तम कुमार को तृतीय किश्त की राशि प्रदान करने की प्रक्रिया जारी है.