24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट मामले में चार गिरफ्तार

शनिवार को रून्नीसैदपुर थाना के बाराडीह पंचायत भवन के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजाम रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के परतापुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शिव कुमार उर्फ सोनू से लूटपाट के मामले में चार बदमाशों को दबोच एक बड़ी सफलता हासिल की है. गिरफ्तार […]

शनिवार को रून्नीसैदपुर थाना के बाराडीह पंचायत भवन के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिया था वारदात को अंजाम

रून्नीसैदपुर : रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा के परतापुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक शिव कुमार उर्फ सोनू से लूटपाट के मामले में चार बदमाशों को दबोच एक बड़ी सफलता हासिल की है.
गिरफ्तार बदमाशों में सीतामढ़ी गौशाला चौक निवासी सत्यम कुमार उर्फ सोनू, जानकीस्थान निवासी अनमोल कुमार, गांधी नगर गौशाला रोड निवासी अमित कुमार उर्फ छोटू व रून्नीसैदपुर थानाक्षेत्र के गायघाट निवासी भोला कुमार उर्फ मनमोहन उर्फ विशाल शामिल है. पूछताछ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को जेल भेज दिया है.
पुलिसिया पूछताछ में चारों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से लूट की बात स्वीकारी है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष शिव नारायण राम ने की है. बताते चले की शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा के परतापुर (बेलसंड) के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शिव कुमार उर्फ सोनू के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बाराडीह पंचायत भवन के पास बदमाशों ने दिनदहाड़े आर्म्स के बल पर जहां शिव कुमार से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए थे,
वहीं पिस्टल के बट से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया था. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब शिव कुमार कैश व लैपटाप लेकर बाइक पर सवार होकर ग्राहक सेवा केंद्र जा रहा था. भागने के क्रम में बदमाशों की एक मोबाइल गिर गयी थी. जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया था.
इसी मोबाइल के काल डिटेल के आधार पर पुलिस ने चारों बदमाशों को दबोच लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें