सीतामढ़ी : आगामी 20 से 22 अक्तूबर तक छह घंटे शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आदर्शनगर से चकमहिला तक 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार को बदला जाना है, इस कारण सीतामढ़ी 11 केवीए फीडर से जुड़ा क्षेत्र प्रभावित होगा. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता रितेश कुमार के हवाले से सीतामढ़ी प्रशाखा-दो के कनीय विद्युत अभियंता अविनाश कुमार सिंह ने बुधवार की शाम इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि 20 से 22 अक्तूबर तक सुबह 11 से संध्या पांच बजे तक आपूर्ति को बाधित रखा गया है. इससे शहर के कोट बाजार, बाइपास रोड, सिनेमा रोड, गांधी चौक, थाना रोड, रीगा रोड, गोशाला समेत कई मुहल्लों पर इसका प्रभाव पड़ेगा.