बैरगनिया : नीय रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क की मनमानी के कारण टिकट से वंचित सैकड़ों यात्रियों ने गुरूवार को स्टेशन पर जमकर हंगामा करने के साथ हीं गाली-गलौज भी किया. आरपीएफ व जीआरपी की सक्रियता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. बताया गया है कि बुधवार की रात रक्सौल से दिल्ली को जाने वाली सदभावना एक्सप्रेस डाउन-14007 को पकड़ने के लिए दो सौ से अधिक यात्री स्टेशन पर मौजूद थे, परन्तु बुकिंग क्लर्क पप्पू कुमार द्वारा ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने के महज 5 मिनट पहले टिकट खिड़की खोला गया.
इसके चलते सैकड़ों यात्रियों को टिकट नहीं मिला और वे यात्रा करने से वंचित रह गये. इस तरह के यात्रियों ने काफी हंगामा किया. तोड़-फोड़ पर उतारू हो गये. बाद में स्टेशन अधीक्षक बीके सिंह ने उक्त कर्मी को कड़ी फटकार लगायी. वाणिज्य अधीक्षक सीताराम सिंह ने बताया कि कर्मी पप्पू कुमार के खिलाफ वरीय अधिकारी को लिखा जा रहा है. टिकट से वंचित थाना क्षेत्र के अख्ता मलाही टोला के रामएकबाल सहनी व फेकन सहनी समेत अन्य ने बताया कि टिकट नहीं मिलने के चलते ट्रेन छूट गयी और पूरी रात स्टेशन पर हीं बितानी पड़ी.