स्वीकारी संलिप्तता. बाइक चोरी की घटनाओं में स्थानीय पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
अंतरजिला गिरोह के तीन गिरफ्तार
स्वीकारी संलिप्तता. बाइक चोरी की घटनाओं में स्थानीय पुलिस को मिली सफलता सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाने की पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के पास से विगत 27 सितंबर को नगर पंचायत के डुमरवाना के पास से चोरी गयी हीरो स्पलेंडर एसएफ बाइक(बीआर 05एच 1453) भी बरामद […]
सीतामढ़ी/बैरगनिया : बैरगनिया थाने की पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के पास से विगत 27 सितंबर को नगर पंचायत के डुमरवाना के पास से चोरी गयी हीरो स्पलेंडर एसएफ बाइक(बीआर 05एच 1453) भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ाये लोगों में गिरोह का मुख्य सरगना थाना क्षेत्र के जमुआ टोले पकड़िया निवासी मो जावेद के अलावा पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना अंतर्गत कुसमहवा गांव निवासी मो मासूम एवं उसी जिले के लखौरा थाना के झिटकहिया गांव निवासी राजेश सहनी शामिल है. इसमें गिरोह के सरगना के पास से विभिन्न बाइक की कई चाबियों के साथ मास्टर चाबी भी मिली है.
राजेश के घर से मिली बाइक : तलाशी के क्रम में उसकी जेब से बाइक की चाबियां व मास्टर चाबी बरामद की गयी. उसने बताया कि उसने मासूम के हाथों उक्त बाइक को सात हजार में बेच दिया है. इसके बाद पुलिस टीम पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस के सहयोग से मासूम के घर छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह राजेश सहनी के हाथों में 10 हजार में बाइक बेच दिया है. छापेमारी के क्रम में राजेश के घर से बाइक बरामद कर लिया गया. पुलिस ने मासूम और राजेश को गिरफ्तार कर लिया.
बाइक बेचने की बात कही
अपराधियों के साथ थानाध्यक्ष व अन्य,
बाइक की चाबियां व मास्टर चाबी बरामद
27 सितंबर को चोरी गयी थी जीविका कर्मचारी की बाइक
छापेमारी में शािमल : दारोगा अमरेंद्र कुमार, विजय कुमार सिंह सशस्त्र बल जवान थे.
गिरोह का है लंबा-चौड़ा नेटवर्क : थानाध्यक्ष ने कहा कि जावेद का लंबा चौड़ा नेटवर्क है. उसके माध्यम से अन्य कई जगहों से बाइक की चोरी की गयी है. गिरोह सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण व नेपाल के विभिन्न जिलों में फैला है. अन्य सदस्यों को दबोचने के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement