जब्त चूजे को नष्ट करती नेपाल पुलिस.
Advertisement
टिकुलिया से तस्करी के चूजे के साथ 17 गिरफ्तार
जब्त चूजे को नष्ट करती नेपाल पुलिस. बैरगनिया . सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने शनिवार को करकच करमहिया के वार्ड संख्या-आठ टिकुलिया टोला से तस्करी के 114 कार्टन मुरगी के चूजे के साथ 17 तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसमें 14 पूर्वी चंपारण जिला का रहनेवाला है. रौतहट जिले के डीएसपी सह […]
बैरगनिया . सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की पुलिस ने शनिवार को करकच करमहिया के वार्ड संख्या-आठ टिकुलिया टोला से तस्करी के 114 कार्टन मुरगी के चूजे के साथ 17 तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसमें 14 पूर्वी चंपारण जिला का रहनेवाला है. रौतहट जिले के डीएसपी सह पुलिस प्रवक्ता नवीन कृष्ण भंडारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तस्करों की दो बाइक व 14 साइकिल भी जब्त किया गया है.
बताया जाता है कि विजयादशमी पर्व का लाभ उठा कर उक्त सभी तस्कर भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रतिबंधित मुरगी का चूजा लेकर आ रहा था. बरामद चूजे को जिला पुलिस कार्यालय में नष्ट कर दिया गया.
वहीं तस्कर, उसके पास से जब्त बाइक व साइकिल को भंसार कार्यालय गौर के सुपुर्द कर दिया गया. जब्त चूजा, बाइक व साइकिल की अनुमानित कीमत तीन लाख 13 हजार 500 रुपये आंकी गयी है. तस्करी का मास्टरमाइंड रौतहट जिले के कोकवा पिपरिया निवासी मोतीन हाशिम अंसारी है. वह अपने सहयोगी गांव के ही साहेब राय यादव एवं धरहरी निवासी राजेश कुमार साह के साथ पकड़ा गया है. गिरफ्तार 14 भारतीय तस्कर कैरियर का काम करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement