सीतामढ़ी : रीगा विधायक अमित कुमार टुन्ना ने रविवार को रीगा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में जनता दरबार का आयोजन किया. ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत विधायक ने क्षेत्र की जनता की विभिन्न समस्याओं को गौर से सुना और इसके समाधान की दिशा में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. वे संबंधित अधिकारियों से भी बात कर समस्याओं के निदान के लिए दिशा निर्देश देते रहे. उन्होंने जनता से कहा कि वे व्यक्तिगत लाभ को नजरअंदाज कर सामूहिक लाभ की बात करें.
जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, सामुदायिक भवन, स्युलिस गेट आदि से किसानों को लाभ पहुंचे, इस दिशा में सामूहिक प्रयास प्रशंसनीय है. राशन कार्ड के लिए दिये गये आवेदनों पर विधायक ने कहा कि पूर्व के सर्वे से करीब एक लाख बीपीएल धारी का नाम जिला से हटाया जाना है और नये सर्वे कर सभी जरूरतमंदों का नाम जोड़ा जायेगा. जनता दरबार की अध्यक्षता कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने की. वहीं कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डॉ राजीव कुमार काजू ने संचालन किया.
मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ ललित कुमार, थानाध्यक्ष संजीत कुमार, प्रखंड प्रमुख रेखा देवी, प्रखंड जदयू अध्यक्ष कैलाश बिहारी मिश्र, राजद के प्रखंड अध्यक्ष लखनदेव पंडित, मुखिया अनिल मंडल, भिखारी साह, रितेश रमण सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.