जगह-जगह सजी है चुनरी व फल-फूल की दुकानें
Advertisement
नवरात्र को लेकर बढ़ी बाजार की रौनक
जगह-जगह सजी है चुनरी व फल-फूल की दुकानें मखाना और सिंघारा की भी हो रही खरीदारी सीतामढ़ी : शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार में चहल-पहल तेज है. शनिवार को कलश स्थापन की तैयारी के लिए लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. नगर के प्रमुख सब्जी मंडी गुदरी बाजार, सिनेमा रोड, महंथ साह चौक, गांधी […]
मखाना और सिंघारा की भी हो रही खरीदारी
सीतामढ़ी : शारदीय नवरात्र को लेकर बाजार में चहल-पहल तेज है. शनिवार को कलश स्थापन की तैयारी के लिए लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं.
नगर के प्रमुख सब्जी मंडी गुदरी बाजार, सिनेमा रोड, महंथ साह चौक, गांधी चौक, सरावगी चौक, माता मंदिर मार्ग, थाना रोड, पुरानी बाजार, जानकी स्थान, किरण चौक, स्टेशन रोड समेत अन्य इलाकों में जगह-जगह चुनरी व पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी हैं. इन दुकानों पर लोगों की भीड़ सुबह से शाम तक देखी जा रही है.
फल व फूल की दुकानों पर भी खरीदारी की जा रही है. पिछले दो माह से फल के दाम में बढ़ोतरी के बाद इधर कीमत नियंत्रित होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. भक्तों की मांग को देखते हुए फल व्यवसायियों ने सेव, अनार, संतरा, मौसमी, नारियल, केला और अन्य फलों का अच्छा खासा भंडारण किया है. मालूम हो कि नवरात्र में फलहार को लेकर इन फलों की काफी मांग रहती है. इसके अलावा मखाना और पानी फल सिंघारा की मांग भी रहती है, जिसको लेकर बाजार में इनकी भी पर्याप्तता है. कलश स्थापन के लिए कलश, धूप, अगरबत्ती, दीपक और अन्य सामग्री की दुकानों पर भी महिलाओं व पुरुषों की भीड़ है.
तुरंग पर होगा मां दुर्गा का आगमन: मां दुर्गा का आगमन इस बार तुरंग(घोड़ा) पर हो रहा है, जो राज्य व देश में अशांति और उथल पुथल पैदा करने का योग दर्शाता है. वहीं भगवती का प्रस्थान 11 अक्तूबर दिन मंगलवार को मुरगा पर होगा. मां भगवती का आना और जाना दोनों अशुभ है.
ज्योतिषाचार्य डॉ विपिन कुमार झा ने बताया कि सूर्योदय के साथ ही शाम छह बज कर दो मिनट तक ही कलश स्थापना किया जा सकेगा. आठ सितंबर को सप्तमी, नौ को अष्टमी, 10 को नौंवी एवं 11 को दशमी होगी. उन्होंने कहा कि नवरात्र की तिथि बढ़ना सुख, शांति व समृद्धि का सूचक है, लेकिन भगवती का आगमन व प्रस्थान अशुभ है. शास्त्रों के अनुसार आगमन व प्रस्थान आपसी कलह का संकेत है.
मंदिरों की सफाई का काम पूरा
नवरात्र को लेकर शहर के विभिन्न दुर्गा मंदिरों की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया गया है. शहर के गुदरी रोड स्थित मां अंबे महारानी मंदिर, थाना रोड स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, जानकी स्थान स्थित अंबे मंदिर, कोट बाजार स्थित महारानी मंदिर, राजोपट्टी मंदिर, बाटा गली अस्पताल रोड स्थित दुर्गा मंदिर समेत अन्य कई मंदिरों को नवरात्र को लेकर सजाया संवारा जा रहा है.
इन मंदिरों में नवरात्र की शाम भारी संख्या में महिलाएं व युवतियों दीप जलाने पहुंचती है. गुदरी रोड स्थित दुर्गा मंदिर के व्यवस्थापक डॉ राजीव कुमार काजू ने बताया कि उक्त सिद्ध मंदिर में बड़ी संख्या में महिलाएं दीपक जलाने आती हैं. इसको लेकर व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. मंदिर के रंग-रोगन व सफाई की गयी है.
जानकी मंदिर में सजी चुनरी व पूजन सामग्री की दुकानें व चोरौत में प्रतिमा बनाता मूर्तिकार .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement