24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों ने लगायी सवालों की झड़ी

सीतामढ़ी : जिला परिषद कार्यालय स्थित जिप अध्यक्ष प्रकोष्ठ में मंगलवार को जिप अध्यक्ष उमा देवी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. इस दौरान सीएस डा बिंदेश्वर शर्मा व जिला मलेरिया पदाधिकारी डा रवींद्र यादव समेत कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कई पीएचसी […]

सीतामढ़ी : जिला परिषद कार्यालय स्थित जिप अध्यक्ष प्रकोष्ठ में मंगलवार को जिप अध्यक्ष उमा देवी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की गयी. इस दौरान सीएस डा बिंदेश्वर शर्मा व जिला मलेरिया पदाधिकारी डा रवींद्र यादव समेत कई अन्य चिकित्सक भी मौजूद थे.

समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले के कई पीएचसी व एपीएचसी में चिकित्सकों व नर्सों के अलावा दवाओं का भी घोर अभाव है. हालांकि सीएस श्री शर्मा ने समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का भरोसा दिलाया.
मौके पर मौजूद जिला पार्षदों ने बैरगिनया स्थित जिला परिषद के जमीन पर सीएस द्वारा बगैर अनुमति अस्पताल के निर्माण कराये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुये शीघ्र रेंट फिक्सेसन कर भुगतान करने की बात कही. वहीं पीएचसी, परसौनी में चिकित्सकों के नहीं जाने की बात सामने आयी.
एपीएचसी, बैरगनिया में एएनएम के लगातार अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण की मांग करने का निर्णय लिया गया. पीएचसी, सोनबरसा में जर्जर पड़े एंबुलेंस की मरम्मत व डा गुरूदाया प्रसाद का स्थानांतरण के बाद भी पीएचसी में बने रहने का विरोध किया गया. पीएचसी भवन में चल रहे थाना को उसके अपने भवन में भेजने, पीएचसी में बेलसंड में एंबुलेंस की व्यवस्था करने पर विचार किया गया.
वहीं, रून्नीसैदपुर के जिप रूबी देवी के पति ओमभारती द्वारा पीएचसी में चिकित्सकों व दवा की कमी को दूर करने व जनसंख्या के आधार पर चिकित्सकों को पदस्थापित करने की बात कही गयी. वहीं निर्णय हुआ कि अब आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य संबंधि जानकारी जिला परिषद कार्यालय को देगी. वहीं मलेरिया के रोकथाम के लिए चिह्नित 326 गांव में डीडीटी का छिड़काव का निर्णय लिया गया.
मौके पर जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, जिला पार्षद सुनील कुमार उर्फ संजय, फिरोजा खातून, भरत महतो, आदित्य मोहन सिंह, नकहत प्रवीण, रूबी कुमारी के प्रतिनिधि ओमभारती, अजीज अंसारी व डा केडी पूर्वे समेत अन्य मौजूद थे.
स्वास्थ्य विभाग से अनजान रहते थे जिला पार्षद
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में हुआ निर्णय
पीएचसी, रून्नीसैदपुर में दवा का अभाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें