ग्रामसभा में मौजूद बीडीओ, मुखिया व अन्य
डुमरा : प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक ग्रामसभा का आयोजन सोमवार को नेहाल धर्मशाला विश्वनाथपुर के परिसर में मुखिया मंतोरिया देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. आवास सहायक रवि रंजन ने ग्रामीणों को बताया कि पूर्व के इंदिरा आवास योजना को बंद कर नया योजना प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया गया है.
जिसमें चयनित लाभार्थियों को 1.30 लाख की राशि उपलब्ध करायी जाएगी. इस राशि से लाभार्थियों को एक कमरा, शौचालय, स्नान घर व रसोई घर का निर्माण कराना है. श्री रंजन ने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व के लाभार्थी यथाशीघ्र अपने आवास का निर्माण कर लें, अन्यथा सूद के साथ सरकारी राशि वापस करनी होगी. मौके पर बीडीओ संजय सिन्हा, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी रामगोपाल यादव, पंचायत सचिव रामानंद सिंह, मुखिया प्रतिनिधि गौरी यादव, पंसस नंद किशोर राय, उप मुखिया सुखारी राउत व वार्ड सदस्य के अलावा सैकड़ों महिला व पुरुष ग्रामीण मौजूद थे.