खुलासा. तलाशी के क्रम में पिंटू के पास से कट्टा जब्त
Advertisement
हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
खुलासा. तलाशी के क्रम में पिंटू के पास से कट्टा जब्त सीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस द्वारा गठित स्पेशल टीम ने शनिवार की रात कुसमारी चौक(रीगा) से हथियार के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मेजरगंज थाना के राजपुर गांव निवासी सत्यजीत सिंह उर्फ पिंटू सिंह, सुप्पी सहायक थाना के मनियारी […]
सीतामढ़ी : एसपी हरि प्रसाथ एस द्वारा गठित स्पेशल टीम ने शनिवार की रात कुसमारी चौक(रीगा) से हथियार के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इसमें मेजरगंज थाना के राजपुर गांव निवासी सत्यजीत सिंह उर्फ पिंटू सिंह, सुप्पी सहायक थाना के मनियारी गांव निवासी सुनील दास एवं पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना अंतर्गत घनश्याम पकड़ी गांव निवासी चेतन कुमार उर्फ प्रिंस शामिल हैं. तलाशी के क्रम में पिंटू सिंह के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है.
पूछताछ के क्रम में तीनों अपराधियों ने कई खुलासे किये. तीनों ने लूट, हत्या, रंगदारी, भयादोहन समेत कई मामलों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसमें पुनौरा स्थित चंद्रा गैस एजेंसी के गोदाम में लूट व फायरिंग के अलावा रीगा-मेजरगंज रोड में नगर के दाल व्यवसायी मोहन प्रसाद की हत्या, सहियारा में बाइक लूट और बेला में व्यवसायी से 23 लाख लूट के मामले प्रमुख हैं. पुलिस टीम ने तीनों की निशानदेही पर गोशाला चौक के पास स्थित प्रिंस के किराये के मकान से सहियारा से लूटी गयी बजाज विक्रांता बाइक एवं पिंटू सिंह के डेरा से पुनौरा में स्वर्ण व्यवसायी से लूटी गयी
चांदी की पायल एवं पत्नी का आधार कार्ड इत्यादि बरामद किया है. स्पेशल टीम का नेतृत्व एएसपी ऑपरेशन संजीव कुमार सिंह कर रहे थे. टीम में शामिल रीगा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का नेटवर्क सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शिवहर एवं पूर्वी चंपारण जिले में है. इनका अंतरजिला गिरोह है, जो अब तक विभिन्न वारदातों को अंजाम दे चुका है. गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों को दबोचने के लिए अन्य जिलों से संपर्क किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement