सीतामढ़ी/ मोतिहारी : कंस्ट्रक्शन कंपनियों से रंगदारी, हत्या, ऑर्म्स एक्ट समेत कई संगीन मामलों का वांक्षित राकेश सिंह गुरुवार की देर शाम पुलिस की स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ गया. अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने उसे मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर से गिरफ्तार किया है.
हालांकि पुलिस के वरीय अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव स्थित सड़क पुल निर्माण कंपनी लक्ष्मण कंस्ट्रक्शन के मुंशी धर्मवीर सिंह हत्या कांड में राकेश की तलाश थी. संभव है कि उक्त मामले में उसकी गिरफ्तारी की गयी है.
वह पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक व्यक्ति की हत्या मामले में भी वांछित है. राकेश का प्रत्यक्ष जुड़ाव आजाद हिंद फौज नामक आपराधिक संगठन से होने का पता चला है. इधर राकेश के मोतिहारी के सिरहा गोली कांड के फरार मुख्य आरोपित होने की भी बात कही जा रही है.
बताया जाता है कि मेजरगंज थाना के माधोपुर गांव निवासी राकेश सिंह ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, शिवहर एवं मुजफ्फरपुर जिले में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि 20 जून को कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी की हत्या के बाद से वह फरार चल रहा है.