24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्ज्वला योजना में लाभुकों से अवैध वसूली

सीतामढ़ी : उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जाना है, लेकिन परसौनी प्रखंड के शिल्पी इंडेन गैस एजेंसी, पशुरामपुर के संचालक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है. एजेंसी संचालक रामविनय चौधरी ने स्वीकार किया है कि कुछ लाभुकों से अवैध वसूली की गयी है, पर उनके […]

सीतामढ़ी : उज्ज्वला योजना के तहत बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन दिया जाना है, लेकिन परसौनी प्रखंड के शिल्पी इंडेन गैस एजेंसी, पशुरामपुर के संचालक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है. एजेंसी संचालक रामविनय चौधरी ने स्वीकार किया है कि कुछ लाभुकों से अवैध वसूली की गयी है, पर उनके कर्मी के द्वारा नहीं. लाभुकों से कुछ बिचौलियों ने अवैध वसूली कर ली है. बता दें कि चार लाभुकों ने डीएम से शिकायत की है.

क्या है पूरा मामला: मदनपुर के शिवशंकर पासवान, राजकिशोर राय, धर्मेंद्र कुमार व चुल्हाई राय ने डीएम को दिये आवेदन में बताया है कि पैसे के अभाव में उक्त गैस एजेंसी से लोन पर कनेक्शन लेना पड़ा. लोन 1548 रुपया है. बावजूद एजेंसी द्वारा प्रत्येक से 600 रुपये की अवैध वसूली की गयी. विरोध करने पर कहा गया कि कनेक्शन ही नहीं देंगे. डीएम को जानकारी दी गयी है, एजेंसी संचालक के मोबाइल पर अवैध वसूली की शिकायत करने पर कहा गया कि 600 रुपया देने पर ही कनेक्शन मिलेगा. लाभुकों ने मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग की है.
कहते है संचालक : एजेंसी संचालक रामविनय चौधरी ने बताया कि बिचौलियों की चक्कर में कुछ लाभुक फंस गये थे और वे अवैध वसूली के शिकार हो गये. इसकी खबर मिलने के बाद उन्होंने लाउडस्पीकर से प्रचारित कराया कि किसी बिचौलिया को एक पैसा भी नहीं देना है. लाभुक सीधे एजेंसी में संपर्क करें. उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें