27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेनका गांधी से मांगी आत्महत्या की मंजूरी

रेप पीड़िता के पिता का केंद्रीय मंत्री को पत्र आरोपित को कोर्ट में नहीं किया जा रहा पेश जेल प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप सीतामढ़ी : 12 अप्रैल 2013 की घटना है. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव की एक छात्रा से दुराचार किया गया था. आरोप गांव के ही प्रभात रंजन उर्फ मिंटू सिंह […]

रेप पीड़िता के पिता का केंद्रीय मंत्री को पत्र

आरोपित को कोर्ट में नहीं किया जा रहा पेश
जेल प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप
सीतामढ़ी : 12 अप्रैल 2013 की घटना है. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव की एक छात्रा से दुराचार किया गया था. आरोप गांव के ही प्रभात रंजन उर्फ मिंटू सिंह पर लगा था.
प्राथमिकी में मिंटू के अलावा ग्रामीण प्रशांत कुमार को भी आरोपित किया गया था. उस दौरान पीड़िता कक्षा नौ की छात्रा थी. घर से बाहर दुकान पर कॉपी खरीदने निकली थी. इसी दौरान वह दुराचार की शिकार बन गयी थी. आरोपितों को अब तक सजा नहीं मिलने से पीड़िता के परिजन आहत हैं. पीड़िता के पिता ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी को आवेदन भेज कहा है कि उसे न्याय दिलाये जाये अथवा पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लेने की स्वीकृति दी जाए.
क्या है पूरा मामला
आवेदन में पीड़िता के पिता ने मेनका गांधी को पूरे मामले से अवगत कराया है. बताया है कि घटना के दिन जब उसकी पुत्री घर पर नहीं लौटी तो थाना पुलिस, एसपी व डीआइजी को फोन पर सूचित किया था. किसी के स्तर से तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी. तब वह रात के 4:30 बजे थाना पर पहुंचे थे.
पुलिस ने नक्सली इलाका का हवाला देकर सुबह में कार्रवाई करने की बात कही थी. अगले दिन थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बताया है कि कुछ माह पूर्व पुलिस ने मिंटू सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तब से अब तक कोर्ट में सात तारीख गुजर चुकी है. जेल प्रशासन द्वारा मिंटू को कोर्ट में पेश नहीं किया जा रहा है. फलत: मामले की सुनवाई लंबित है. आरोपित को सजा नहीं मिल पा रही है. पीड़िता के पिता ने केंद्रीय मंत्री को जानकारी दी है कि मजदूरी कर वह परिवार चलाता है.
मुकदमे के चलते मजदूरी भी नहीं कर पाता है. उसके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. अब उसके व परिवार के सभी सदस्यों के पास खुदकुशी करने के सिवा कोई उपाय नहीं है. उसने मेनका गांधी से यह बताने को कहा है कि वह पूरे परिवार के साथ कैसे मौत को गले लगा ले. कहा है कि पूरे परिवार की खुदकुशी के लिए प्रशासन जिम्मेवार होगा. मिंटू सिंह केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर में है. हालांकि इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पायी है.
कक्षा नौ की छात्रा से हुआ था दुष्कर्म
कहते हैं जेल अधिकारी
सीतामढ़ी जेल के अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ऐसा संभव नहीं है कि किसी बंदी को कोर्ट में पेश नहीं कराया जाये. बताया कि सात तारीख बीत गयी और मिंटू सिंह की कोर्ट में पेशी नहीं हो पायी, जैसा मामला उनकी नजर में नहीं है. कोर्ट के आदेश पर संबंधित बंदी को निर्धारित तिथि को उपस्थित कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें