सुविधा नगर विकास एवं आवास विभाग ने दी स्वीकृति, प्रत्येक लाभुकों को आवास बनाने के लिए उनके बैंक खाते में िमलेंगे दो लाख रुपये
सीतामढ़ी : शहर के 500 गरीब परिवारों को जल्द ही सरकार की ओर से प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पक्का आवास मिलेगा. इसके लिए नगर परिषद की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तारकेश्वर प्रसाद साह ने बताया कि नगर परिषद द्वारा प्रथम चरण के लिए 500 गरीब परिवारों की सूची भेजी गयी थी. जिसके आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्वीकृति दे दी गयी है.
विभाग के अपर सचिव सह निदेशक द्वारा पत्र भेज कर पहले फेज के लिए 500 गरीब परिवारों का आवास निर्माण जल्द शुरू कराने के लिए हरी झंडी दे दी है. विभाग ने लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित करने से पूर्व पुन: एक बार लाभुकों के आवेदन-पत्र एवं लाभुक आवास का पात्रता रखता है या नहीं इसकी गहन जांच कर लेने का निर्देश दिया है. विभाग ने प्राप्त आवेदन के आलोक में भूमि तथा मकान की स्थिति की जांच के लिए वार्डवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर तीन दिनों के अंदर कार्यालय को जांच प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया है.
जांच में जुटे पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी श्री साह ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में आवास निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने के लिए वार्डवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सभी पदाधिकारी संबंधित वार्डों में तत्परता से जांच कार्य में जुट गये हैं. विभाग को समय से जांच रिपोर्ट भेज दिया जायेगा. कनीय अभियंता आलोक कुमार को जल्द से जल्द जांच कार्य संपन्न कराने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है. बताया कि शेष लाभार्थियों के आवास निर्माण का कार्य अगले चरण में होगा.
दो रूम, एक किचेन व एक शौचालय के लिए मिलेंगे दो लाख : बताया कि प्रत्येक लाभुकों को आवास बनाने के लिए उनके बैंक खाते में दो लाख रुपये दिये जायेंगे, जिसमें पहली किस्त में 50 हजार रुपये देने का प्रावधान रखा गया है. पहले किस्त की राशि से लाभुकों को आवास का खिड़की तक निर्माण कराना होगा. जांच के बाद दूसरे किस्त के रूप में एक लाख रुपये की राशि दिये जायेंगे, जिसमें छत समेत भवन का निर्माण करा लेना है. आवास निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लाभुकों को अंतिम किस्त के रूप 50 हजार रुपये की राशि दी जायेगी, जिसमें आवास का प्लास्टर, पेंटिंग व खिड़की-दरवाजा का काम पूरा कर लेना है. प्रत्येक लाभार्थियों को दो बेड रूम, एक किचेन व एक शौचालय का निर्माण कराना है.
इन्हें मिली है इस वार्ड की जिम्मेदारी
वार्ड नंबर 1, 2, 3, 4, 5, 6 एवं 7 : अरूण कुमार चौबे, कर संग्रहकर्ता, रंजीत कुमार, सहायक
वार्ड नंबर 8, 9, 10, 11, 18, 20, 21 व 22 रामबाबू मिश्र, कर संग्रहकर्ता, कमल प्रसाद, अमीन
वार्ड नंबर 12, 16, 17, 19 व 23 : कालिका नंदन प्रसाद, कर संग्रहकर्ता
वार्ड नंबर 13, 14 व 15 : दिनेश कुमार तिवारी, सहायक
वार्ड नंबर 24, 25, 26, 27 व 28 : विजय पाल, कर संग्रहकर्ता