सीतामढ़ी/ मेजरगंज : गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात नौ बजे थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने अनि अहमद खां व सैफ बलों के साथ थाना क्षेत्र के हरपुर कला गांव से एक बाइक पर लदे शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि बजाज डिस्कॉवर बाइक बीआर 30एम- 7208 […]
सीतामढ़ी/ मेजरगंज : गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की रात नौ बजे थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने अनि अहमद खां व सैफ बलों के साथ थाना क्षेत्र के हरपुर कला गांव से एक बाइक पर लदे शराब के साथ एक कारोबारी को पकड़ा.
थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि बजाज डिस्कॉवर बाइक बीआर 30एम- 7208 पर हरपुर कला निवासी व कारोबारी बिकाऊ पटेल बाइक पर तीन कार्टून में 90 पीस नेपाली सौफी शराब व एपल नेपाल से लेकर आ रहे थे. उत्पाद नियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को उक्त कारोबारी को जेल भेज दिया गया.
वहीं नेपाल से शराब लेकर आ रहे सोनबरसा के दो युवकों को एसएसबी माधोपुर कैंप के जवानों ने मुरहा डीह गांव के समीप पकड़ लिया. एसएसबी अधिकारी अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि युवकों में रामकुमार व कृष्ण कुमार शामिल हैं.