बैरगनिया : बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग को लेकर प्रखंड के पताही गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रविवार को बैरगनिया-जमुआ मेन रोड को पताही चौक के पास जाम कर प्रदर्शन किया. रोड जाम कर रहे लोगों ने दुकानों को बंद करा दिया. करीब तीन घंटे तक रोड जाम रहने से आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मौके पर पहुंच कर समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया.
ग्रामीणों का कहना है कि पताही मसजिद के पास लगे ट्रांसफॉर्मर पर क्षमता से अधिक लोड के कारण वार्ड संख्या-चार व छह में बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस समस्या से करीब ढ़ाई सौ परिवार बुरी तरह से प्रभावित है. जबकि पताही मठ के पास लगे ट्रांसफॉर्मर पर कम लोड है. विद्युत विभाग के जेइ एवं एसडीओ को इसके संबंध में कई बार आवेदन दिया गया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले दो सप्ताह से दोनों वार्डों में आपूर्ति बाधित है. रोड जाम करनेवालों में विकास पासवान, समेत अन्य कई ग्रामीण शामिल थे.