21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ माह से नहीं मिल रहा वेतन

188 सेविका-सहायिका का वेतन है लंबित परिवार के समक्ष है भुखमरी की समस्या प्रभार व ट्रांसफर के चक्कर में फंसा है मामला बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न 11 पंचायतों में चलने वाली कुल 102 आंगनबाड़ी केंद्र के 102 सेविका व 86 सहायिकाओं को विगत सात-आठ माह से वेतन नहीं मिल सका है. इसको लेकर उनके […]

188 सेविका-सहायिका का वेतन है लंबित

परिवार के समक्ष है भुखमरी की समस्या
प्रभार व ट्रांसफर के चक्कर में फंसा है मामला
बोखड़ा : प्रखंड के विभिन्न 11 पंचायतों में चलने वाली कुल 102 आंगनबाड़ी केंद्र के 102 सेविका व 86 सहायिकाओं को विगत सात-आठ माह से वेतन नहीं मिल सका है. इसको लेकर उनके परिवार में भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
सहायिका अर्चना कुमारी व लक्ष्मी देवी समेत दर्जनों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कुल 188 महिला कर्मियों को वेतन नहीं मिलने से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एक तो इतना कम वेतन पर काम करना और दूसरा ससमय वेतन नहीं मिलना कहीं से उचित नहीं है.
पैसे के अभाव में इनके बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हो ही रही हैं साथ ही बीमार पड़ने की स्थिति में इलाज कराना भी मुश्किल हो गया है. यानी बच्चों के भरन-पोषण व लालन-पालन में काफी कठिनाई हो रही है. इस बाबत सीडीपीओ कार्यालय के डाटा ऑपरेटर मिंटू कुमार बताते हैं कि सभी सेविकाओं को दिसंबर 15 से व सहायिका को जनवरी 16 से आवंटन नहीं रहने को लेकर वेतन बंद पड़ा है. दुखद यह है कि
जब जुलाई माह में आवंटन आया तो वित्तीय प्रभार के पेच में मामला फंस गया. साथ ही सीडीपीओ रेखा कुमारी द्वारा छुट्टी ले लेने को लेकर बीडीओ महेश्वर पंडित को सीडीपीओ का प्रभार दिया गया. बीडीओ के हस्ताक्षर का स्पेसमेन भी भेजा गया, पर ट्रेजरी से यह कह कर लौटा दिया गया कि वित्तीय प्रभार का प्रपत्र जमा नहीं है. इधर, छुट्टी से लौटने के बाद जब जिला में पहुंची तो बताया कि उनका ट्रांसफर हो चुका है, पर अब तक विरमित नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें