सीतामढ़ीः रेलवे भरती बोर्ड में सहायक लोक पायलट (चालक) पद के अभ्यर्थी गुरुवार को नेत्र चिकित्सक के अनुपस्थित रहने पर भड़क गये. वे सदर अस्पताल मे सिविल सजर्न समेत स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तोड़- फोड़ पर उतारू हो गये. दरवाजा पर वे लात से भी प्रहार करने लगे. किंतु कोई दरवाजा क्षतिग्रस्त नहीं हुए. चिकित्सक के नहीं आने पर अभ्यर्थी शांत हुए.
अभ्यर्थी शंभु कुमार, अनिल कुमार, श्याम कुमार, संतोष कुमार, अजय कुमार, संजीव कुमार, अमरनाथ कुमार, छोटू कुमार, दिलीप कुमार, हरेंद्र कुमार व चंदन कुमार ने बताया कि चिकित्सक का कार्यकाल सुबह 8 से 12 बजे तक है. वे लोग निर्धारित समय पर आठ बजे नेत्र जांच के लिए पहुंचे. किंतु चिकित्सक का कार्यालय कक्ष बंद था. डेढ़ घंटा इंतजार करने के बाद उन्हें गुस्सा आ गया. चिकित्सक तकरीबन 12 बजे सदर अस्पताल पहुंचे. चिकित्सक को देख कर अभ्यर्थियों को गुस्सा बढ़ गया.
वे चिकित्सक केपी देव से नोक-झोंक करने लगे. चिकित्सक ने धैर्य का जवाब देते हुए अभ्यर्थियों को समझा कर शांत करने का प्रयास किया. अभ्यर्थी भी शांत हो गये. 12.30 बजे से चिकित्सक ने जांच आरंभ किया तो तकरीबन सभी अभ्यर्थियों की जांच कर ली.