आक्रोश. टेंपो चालक की हत्या से विरती गांव में तनाव
Advertisement
घर को फूंकने का प्रयास
आक्रोश. टेंपो चालक की हत्या से विरती गांव में तनाव हत्या की आरोपित अवधेश ठाकुर गिरफ्तार नंदवारा-बेल सुबह 10 बजे से जाम डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे ग्रामीण बैरगनिया : थाना क्षेत्र के विरती गांव निवासी टेंपो चालक रमेश ठाकुर की हत्या से गुस्साये लोगों ने शुक्रवार को हत्यारोपित अवधेश ठाकुर […]
हत्या की आरोपित अवधेश ठाकुर गिरफ्तार नंदवारा-बेल सुबह 10 बजे से जाम
डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे ग्रामीण
बैरगनिया : थाना क्षेत्र के विरती गांव निवासी टेंपो चालक रमेश ठाकुर की हत्या से गुस्साये लोगों ने शुक्रवार को हत्यारोपित अवधेश ठाकुर उर्फ धौल ठाकुर के घर को फूंकने का प्रयास किया. हत्या के बाद से ही गांव में तनाव व्याप्त हो गया है. नाराज ग्रामीण सुबह 10 बजे से ही नंदवारा-बेल पथ को जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
देर शाम तक ग्रामीण रोड जाम किये हुए थे. बवाल की सूचना पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, मेजरगंज थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद, सुप्पी सहायक थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. रोड जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जब तक हत्या के मुख्य आरोपित रतीश ठाकुर की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है तब तक रोड जाम जारी रहेगा. ग्रामीण मौके पर डीएम व एसपी को बुलाने की भी मांग कर रहे हैं.
उधर थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित अवधेश ठाकुर उर्फ धौल ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. रोड जाम से नंदवारा-बेल पथ में वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप है. हत्या से नाराज रमेश के परिजन व ग्रामीण गुस्से में आकर आरोपित के घर को तोड़फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने हस्तक्षेप कर विफल कर दिया. सुबह से हीं विरती के ग्रामीणों में हत्या को लेकर काफी आक्रोश था.
पत्नी के बयान पर प्राथमिकी: मृतक टेंपो चालक रमेश ठाकुर की पत्नी रीना देवी के बयान के आधार पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें रतीश ठाकुर व पिता अवधेश ठाकुर उर्फ धौल ठाकुर को आरोपित किया है.
बदले की कार्रवाई में की हत्या: पत्नी रीना ने बताया है कि बदले की कार्रवाई में उसके पति की हत्या की गयी है. बैरगनिया टेंपो स्टैंड में सवारी बैठाने को लेकर रतीश व रमेश ठाकुर के बीच विवाद हुआ था. इसी को लेकर रतीश ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. इसी के तहत बेल गांव के पास चाकू गोद कर हत्या कर दी.
दो घंटे तक कराहता रहा रमेश
गुरुवार की देर शाम बेल गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना के प्रत्यक्षदर्शी दो सौ से अधिक लोग रहे, लेकिन किसी के अंदर की मानवता नहीं जगी. चाकू घोपे जाने के बाद रमेश करीब दो घंटा तक दर्द से कराहता रहा, लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की. यहां तक की उसे बचाने का भी प्रयास नहीं किया गया, जबकि वहां लोगों की मौजूदगी थी. वह बेहोश हो गया, तब सूचना पर पहुंचे उसके गांव वाले उठा कर पीएचसी ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement