17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजबल्व मंडल 43 मतों से हुए विजयी

चोरौत : भरड़ी वेहटा पंचायत के निवर्तमान सरपंच अनील कुमार प्रखंड क्षेत्र के सरपंच पदों सबसे कम मत से हार कर हैट्रिक लगाने से चूक गये. यानी वे तीसरी बार सरपंच नहीं बन सके. उन्हें नये चेहरा राजबल्व मंडल ने 43 मतों से पराजित कर दिया. चोरौत पूर्व पंचायत के निवर्तमान सरपंच मीरा देवी सरपंच […]

चोरौत : भरड़ी वेहटा पंचायत के निवर्तमान सरपंच अनील कुमार प्रखंड क्षेत्र के सरपंच पदों सबसे कम मत से हार कर हैट्रिक लगाने से चूक गये. यानी वे तीसरी बार सरपंच नहीं बन सके. उन्हें नये चेहरा राजबल्व मंडल ने 43 मतों से पराजित कर दिया.

चोरौत पूर्व पंचायत के निवर्तमान सरपंच मीरा देवी सरपंच के पद अनारक्षित सीट होने के कारण अपने को चुनाव से अलग कर लिया तो उनके पति सुरेश पासवान पंसस क्षेत्र संख्या आठ अनुसूचित जाति के अपना चेहरा अजमाया. वे 76 मत प्राप्त कर सबसे नीचे रहे.

चाेरौत पश्चिमी पंचायत के निवर्तमान सरपंच रेखा देवी अति पिछड़ी के लिए आरक्षित होने के कारण चुनाव नहीं लड़ सके तो उनके पति महेश्वर झा जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 32 से चुनाव लड़े, लेकिन सफलता नहीं मिली. वहीं भूतपूर्व पंसस घ्रुव महतो 1303 मत प्राप्त कर सुरेश कुमार को 1347 मतों से पराजित कर दिया.

सरपंच पद पर मंजू देवी विजयी
चोरौत: उत्तरी पंचायत के निवर्तमान सरपंच कमल किशोर पाठक महिला के लिए आरक्षित पद होने के कारण अपनी पत्नी मंजू देवी को चुनावी मैदान में उतार कर सरपंच पद पर सबसे अधिक मत से विजय हासिल की है. उन्हें 1550 मत प्राप्त हुआ है. वहीं प्रतिद्वंदी को 731 मतों से पराजित किया. परिगामा पंचायत के निवर्तमान सरपंच रामकुमारी देवी सरपंच पद आरक्षित होने के कारण चुनाव नहीं लड़ सकी.
वहीं नया चेहरा इंदल राम 1321 मत प्राप्त कर बउवोलाल दास को 214 मतों से हरा दिया. यदुपट्टी पंचायत के निवर्तमान सरपंच वैवी देवी अपनी सीट नहीं बचा सकी. वहीं नया चेहरा राजकुमारी देवी 1128 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी ललिता देवी को 76 मतों से पराजित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें