24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भयमुक्त मतदान के लिए पुलिस ने कसी कमर

सीतामढ़ी : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अंतिम चरण में 30 मई को डुमरा प्रखंड में मतदान होना है. पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर मतदान के दौरान कहीं बवाल हुआ तो खैर नहीं […]

सीतामढ़ी : पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के मतदान को लेकर पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. अंतिम चरण में 30 मई को डुमरा प्रखंड में मतदान होना है. पुलिस की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर मतदान के दौरान कहीं बवाल हुआ तो खैर नहीं होगी.

प्रत्याशियों पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है. खास कर चुनाव के दृष्टिकोण से अतिसंवेदनशील माने जाने वाले चकमहिला, राजोपट्टी, पुनौरा, खैरवा, मेहसौल, हुसैना, बरियारपुर, विश्वनाथपुर, भीसा, सिमरा, बाजीतपुर, लगमा, कुम्हरा विशनपुर, रामपुर परोरी, राघोपुर बखरी, रंजीतपुर, मधुबन, मनियारी आदि जगहों पर पुलिस और प्रशासन की पैनी पजर रहेगी.
निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से प्रत्याशियों के साथ करीब तीन हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई किया गया है.
नगर थाना, डुमरा थाना, मेहसौल ओपी एवं पुनौरा ओपी द्वारा अपने-अपने इलाके के आपराधिक प्रवृत्ति के कई लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. मतदान के दौरान सभी बूथों के दो सौ मीटर के दायरे में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू किया गया है. डीएम राजीव रौशन के अलावा एसपी हरि प्रसाथ एस स्वयं अधिकारियों के साथ बूथों का जायजा लेंगे.
बनाया गया विशेष सुरक्षा चक्र
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अंतिम चरण के मतदान तथा पूर्व में मतदान के दौरान हिंसक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने इस बार विशेष सुरक्षा चक्र बनाया है. जिसकी एक कमान एसपी हरि प्रसाथ एस स्वयं संभालेंगे.
वहीं दूसरी कमान की जिम्मेवारी अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) संजीव कुमार सिंह को दी गयी है, जिसमें क्यूआरटी के जवान बाइक से गश्ती करेंगे. तीसरा कमान अपर पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ सदर राजीव रंजन संभाल रहे हैं. संबंधित थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाकों में पदाधिकारियों के साथ सघन गश्त लगायेंगे.
चुनाव को लेकर सघन तलाशी
डुमरा प्रखंड में पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण रखने तथा भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है. शुक्रवार की रात एसपी हरि प्रसाथ एस स्वयं चुनाव वाले इलाके में गश्त लगाते रहे. एसपी के निर्देश पर शहर तथा आसपास के इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.
मेहसौल ओपी प्रभारी औरंगजेब आलम ने अवर निरीक्षक राजू कुमार मिश्रा एवं शंभु राय के साथ मेहसौल गुमटी, आजाद चौक, राजोपट्टी में वाहनों की चेकिंग की. नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, डुमरा थानाध्यक्ष छोटन कुमार एवं पुनौरा ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद ने पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग चलाया. खास कर प्रत्याशियों के प्रचार वाहनों की सघन जांच की गयी.
588 में 274 वोटरों ने किया मतदान
रून्नीसैदपुर . प्रखंड की तिलकताजपुर पंचायत के भरथी गांव के बूथ नंबर 287 पर पंचायत सदस्य पद के लिए शनिवार को मतदान हुआ. वार्ड नंबर आठ के सदस्य पद के लिए दो अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ नीरज आनंद ने बताया कि 46.59 फीसदी वोटिंग हुई. कुल 588 वोटरों में से 274 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें 108 महिला व 166 पुरुष वोटर शामिल है.
चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारी श्री आनंद बूथ पर मतदान की समाप्ति तक कैंप करते रहे. पेट्रॉलिंग मजिस्ट्रट के रूप में बीसीओ अजय कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बता दें कि दो मई को मतदान के दौरान पंचायत सदस्य के उक्त पद के लिए बूथ पर मत पत्र नहीं पहुंच पाने के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें