सीतामढ़ी : पुपरी थाना के फुलवरिया-कोदरगाढ़ा रोड में गुरुवार की रात अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार यादव (36) को चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना के बाद से मनोज के साथ बाइक पर सवार छोटा भाई रौशन कुमार लापता है. उसका कुछ सुराग नहीं मिल रहा है. उसके अपहरण कर लिये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
Advertisement
पुपरी में मुखिया प्रत्याशी को चाकू मारा, भाई का अपहरण
सीतामढ़ी : पुपरी थाना के फुलवरिया-कोदरगाढ़ा रोड में गुरुवार की रात अपराधियों ने मुखिया प्रत्याशी मनोज कुमार यादव (36) को चाकू मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. घटना के बाद से मनोज के साथ बाइक पर सवार छोटा भाई रौशन कुमार लापता है. उसका कुछ सुराग नहीं मिल रहा है. उसके अपहरण कर […]
मनोज व रौशन पूर्व सांसद व जदयू के वरिष्ठ नेता नवल किशोर राय के भांजे हैं. मनोज की मां शांति देवी पुपरी प्रखंड की निवर्तमान प्रमुख हैं. मनोज हरिहरपुर पंचायत से चुनाव लड़ रहा है. शांति देवी भी रामनगर बेदौल पंचायत से पंचायत समिति सदस्य की उम्मीदवार हैं. घायल मनोज को पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सदर
पुपरी में मुखिया
अस्पताल रेफर किया गया है. सूचना मिलने के बाद एसपी हरि प्रसाथ एस, एसडीपीओ, पुपरी पंकज कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू किया. उधर घायल मनोज यादव के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें मुखिया पद के प्रत्याशी नेत लाल राय एवं ललन सिंह को आरोपित किया गया है. चुनावी रंजिश को लेकर उक्त घटना को अंजाम दिये जाने की आशंका है.
क्या कहते हैं एसपी
एसपी हरि प्रसाथ एस ने बताया कि प्रथमदृष्टया चुनावी रंजिश में उक्त घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तत्परता से अनुसंधान किया जा रहा है. रौशन की बरामदगी के लिए एसडीपीओ पुपरी के नेतृत्व में स्पेशल टीम को लगाया गया है, जिनके द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.
अस्पताल में इलाजरत मनोज कुमार
यादव.
फुलवरिया-कोदरगाढ़ा रोड में दिया घटना को अंजाम
भाई रौशन के साथ घर लौट रहे थे मनोज यादव
पूर्व सांसद नवल किशोर राय के भांजे हैं रौशन व मनोज
मां शांति देवी हैं पुपरी की प्रखंड प्रमुख
हरिहरपुर पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे मनोज
मां रामनगर बेदौल पंचायत से हैं पंसस प्रत्याशी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement