सीतामढ़ी : डीपीओ चंदन चौहान ने डुमरा प्रखंड के चक राजोपट्टी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 211 की सेविका नासरिन खातून का चयन अवैध माना है और उसका चयन रद्द कर दिया है़ डुमरा ग्रामीण सीडीपीओ को प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर अंतिम मेधा सूची बना कर सर्वाधिक प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी का चयन कर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है़ आमसभा के माध्यम से एक माह के अंदर चयन कर लेना है़
Advertisement
सेविका चयन रद्द फिर से होगा चयन
सीतामढ़ी : डीपीओ चंदन चौहान ने डुमरा प्रखंड के चक राजोपट्टी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 211 की सेविका नासरिन खातून का चयन अवैध माना है और उसका चयन रद्द कर दिया है़ डुमरा ग्रामीण सीडीपीओ को प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर अंतिम मेधा सूची बना कर सर्वाधिक प्राप्तांक वाले अभ्यर्थी का चयन कर प्रतिवेदन […]
क्या है पूरा मामला : डीपीओ के कोर्ट में नासरिन के चयन को चुनौती दी गयी थी़ सुनवाई के दौरान अभ्यर्थी रीना कुमारी के अधिवक्ता ने कहा कि केंद्र संख्या 211 में अतिपिछड़ा वर्ग की बाहुल्यता होने के बावजूद मैपिंग में अल्पसंख्यक वर्ग की बाहुल्यता दर्शायी गयी़ अल्पसंख्यक का कहीं अलग से कोई कोटि निर्धारित नहीं किया गया है़
इसकी शिकायत सीडीपीओ ग्रामीण से की गयी़ बताया गया कि ऑपबंधिक मेधा सूची के क्रमांक छह पर नासरिन खातून का नाम अंकित है और अभियुक्ति कॉलम में फौकानिया का अंक पत्र संलग्न नहीं लिखा गया है़ अंतिम मेधा सूची में नासरिन का नाम क्रमांक एक पर कर दिया गया़ नासरिन के फौकानिया व मौलवी के अंक पत्र में जन्मतिथि अलग-अलग है़ नासरिन के अधिवक्ता ने भी अपनी दलील दी थी़ सीडीपीओ ग्रामीण का कहना था कि अल्पसंख्यक वर्ग का अलग से कोटि निर्धारित होने के कारण वार्ड नंबर नौ को अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र घाषित किया गया़ फौकानिया का अंक पत्र जमा करने पर मेधा अंक प्रकाशित किया गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement