सीतामढ़ी : बथनाहा थाना क्षेत्र के कोईली गांव में डायन का आरोप लगाकर महिला को मैला पिलाने का प्रयास किया गया, विरोध करने पर पीडि़ता जनारवती देवी के अलावा पति बिकाउ मुखिया, देवर राजदेव मुखिया व करीब 15 वर्षीय पुत्री रेणू कुमाारी पर लाठी-डंडा व लात-घूंसे से प्रहार किया गया. घटना में पीडि़ता की नाबालिग पुत्री रेणू कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हुई है. सभी जख्मियों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पीडि़ता ने नगर थाना पुलिस को बताया है कि करीब पांच माह पूर्व सामूहिक रूप से उनलोगों के द्वारा मंंदिर बना कर कारिख महाराज को स्थापित किया गया. तभी से आरोपितों द्वारा डायन का आरोप लगाया जा रहा था. साथ ही बराबर मारपीट करने की धमकी दी जा रही थी. शनिवार की सुबह वह स-परिवार खेत मेंे सरसो उखाड़ने गयी थी. खेत से लौटने के दौरान आरोपित सुरेश मुखिया व कमलेश मुखिया समेत करीब आधा दर्जन लोगों ने अपने घर के समीप घेर लिया .