रंग बरसे भिंगे चुनरवाली…रंग
Advertisement
रंगों का त्योहार. होली की चढ़ी खुमारी, तो निकल पड़ी बच्चे-बूढ़ों की टोली
रंग बरसे भिंगे चुनरवाली…रंग सीतामढ़ी : जिले में मुख्य रूप से 24 को होली मनाया जायेगा. इसको लेकर हर घर में तैयारियां जोरों पर है. बच्चे, युवा व वृद्ध सभी अपने-अपने हिसाब से होली की तैयारी में जुटे हुए हैं. बाजार में खरीदारी को लेकर दुकानें सजी हुई है. घर के महिला व पुरुष अभिभावक […]
सीतामढ़ी : जिले में मुख्य रूप से 24 को होली मनाया जायेगा. इसको लेकर हर घर में तैयारियां जोरों पर है. बच्चे, युवा व वृद्ध सभी अपने-अपने हिसाब से होली की तैयारी में जुटे हुए हैं. बाजार में खरीदारी को लेकर दुकानें सजी हुई है.
घर के महिला व पुरुष अभिभावक बाजार से होली से संबंधित सामग्री खरीद कर अपने घरों में जुटाने में लगे हुए हैं. बच्चे पिचकारी खरीद कर रंग उड़ाना शुरू कर दिये हैं.
साथ ही आपने-अपने अभिभावकों से नये कपड़े व टोपी खरीदने का जिद कर रहे हैं. महिलाएं भी अपने हिसाब से होली की तैयारी में जुटी हुई है. घर की सफाई से लेकर नये-नये तरक के पकवान बनाने की तैयारी में लगी हुई है. बहुत से महिलाएं अपने पति को बाहर से आने के इंतजार में है, उन्हें विश्वास है कि होली के अवसर पर उनके पति देव निश्चित रूप से घर आयेंगे. हालांकि शहर के कई स्थानों पर होली मिलन समारोह के तहत रंग बरसे भिंगे चुनर वाली.. की धुन पर युवकों को थिरकते देखा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement