सीतामढ़ी/बथनाहा : प्रखंड के माधोपुर गांव में ग्रामीणों की ओर से मंगलवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.भाजपा के स्थानीय पंचायत अध्यक्ष अनिलेंद्र झा की अध्यक्षता व पूर्व पंचायत अध्यक्ष चंद्र शेखर झा के मंच संचालन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दिनकर राम के अलावा भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र झा व मुखिया मनीष शुक्ला मौजूद थे. विधायक के स्वागत में छात्रा मेधा कुमारी, मनीषा कुमारी, पुष्पा कुमारी व अनामिका कुमारी के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया.
गांव के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी जीबछ झा ने विधायक को अबीर लगा कर होली की शुभकामना दी. विधायक श्री राम ने ‘एहि नगरिया में बढ़मा, बढ़मा होई ना सहाय’ समेत अन्य होरी गा कर मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. विधायक व मुखिया मनीष शुक्ला ने ग्रामीणों से शांति व सौहार्द पूर्वक होली मनाने की अपील की.
मौके पर मंडल भाजपा अध्यक्ष माधवेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष सुधीर झा, विधायक प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह, स्थानीय मवि के प्रधानाध्यापक कवि सत्येंद्र मिश्र, शिक्षक कन्हाई झा, कलाधर झा, नवीन झा, अमित झा, रनौली मुखिया राघव प्रसाद, भाजपा नेता रामेश्वर दास, स्वयंवर सिंह, डॉ पल्टू झा आदि थे.