रीगा : स्थानीय सुदर्शन सेंट्रल स्कूल, खरसान के परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय बाल मेला के साथ ही खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनी व स्वच्छता आदि विषयों पर प्रतियोगिता शुरू हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन चीनी मिल के महाप्रबंधक सूर्यदेव शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्कूल के निदेशक रूद्रेश कुमार सिंह ने बताया कि बेहतर संस्कार के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना उनका मुख्य उद्देश्य है. बाल मेला के तहत प्रथम दिन खेलकूद प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों का चयन किया गया.
उक्त प्रतिभागियों को 12 मार्च को पुरस्कृत किया जायेगा. निदेशक ने बताया कि प्रथम दिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के 60 बच्चों का नि:शुल्क नामांकन किया गया है. यह काम दूसरे दिन भी जारी रहेगा. कार्यक्रम में मिल के गन्ना उप प्रबंधक अमरेंद्र कुमार, प्राचार्य सीवी कुमार, उप प्राचार्य एसके सिंह, संजय कुमार सिंह, गुणानंद चौधरी, नंद किशोर सिंह, विकास कुमार व इंदल सिंह मौजूद थे.