24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपायरी दवाओं के गोरखधंधे में डॉक्टर भी शामिल

सीतामढ़ी : नगर के बाइपास रोड स्थित डॉ बीके लाल के क्लिनिक में रविवार को सदर एसडीओ संजय कृष्ण के नेतृत्व में जांच को आगे बढ़ाया गया. जांच के क्रम में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला है. डॉ लाल के क्लिनिक से भारी मात्रा में इलाज के चारो पद्धति की एक्सपायरी दवाओं का भंडार […]

सीतामढ़ी : नगर के बाइपास रोड स्थित डॉ बीके लाल के क्लिनिक में रविवार को सदर एसडीओ संजय कृष्ण के नेतृत्व में जांच को आगे बढ़ाया गया. जांच के क्रम में जो खुलासा हुआ, वह चौंकाने वाला है. डॉ लाल के क्लिनिक से भारी मात्रा में इलाज के चारो पद्धति की एक्सपायरी दवाओं का भंडार मिला है.

जिसको दोबारा नया पैकिंग कर शहर से लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों के गांव-देहात में प्रैक्टिस करने वाले झोला छाप चिकित्सकों के माध्यम से बेचा जाता था.

थोक विक्रेता उपलब्ध कराता था एक्सपायरी दवा : जांच के क्रम में पाया गया कि नगर के ही एक थोक विक्रेता के यहां से एक्सपायरी दवाओं को उपलब्ध कराया जाता था. उसी एक्सपायरी दवाओं का डस्ट बना कर विभिन्न प्रकार की दवाओं को तैयार किया जाता था. क्लिनिक से जो सबूत बरामद हुआ है,
उसके अनुसार राम प्रवेश सिंह-कोआरी, कामेश्वर जी-गोशाला, मणि शंकर जी-गइबीपुर, राजेंद्र सिंह-झलसी, डॉ राजेश झा, राज-परमानंदपुर, श्याम-डुमरा, आरबी झा-बेलसंड, मनोज-मेजरगंज, भीडी साहू-परिहार, विजय कुमार-मधुबन, प्रकाश कुमार-भंडारी, आनंद-मुजौलिया, डॉ अनवारूल हक -चैनपुर, फुलेश्वर-डंगराह, डॉ विश्वनाथ-हरपुरवा, राजकुमार-धनकौल, नाथ मेडिकल, उदय-खैरवा, ओसो-सीतामढ़ी, शौकत जमाली, निर्मल सिंह-सीतामढ़ी, दिलीप कुमार-मिर्जापुर, रामसेवक, मुबारकपुर व बच्चू यादव-चोटाही समेत दर्जनों झोला छाप चिकित्सकों को डॉ लाल के क्लिनिक में तैयार किया गया दवा बेचा जाता था.
गोरखधंधे में शामिल पंडित समेत दो गिरफ्तार : क्लिनिक से शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी परमानंद सिंह नामक एक कर्मी को गिरफ्तार किया गया. परमानंद ने पदाधिकारियों को बताया कि वह करीब एक वर्ष से डॉ लाल के यहां काम करता था. अधिकांश काम वहीं संभालता था. वहीं रविवार को पुनौरा ओपी क्षेत्र के गोविंद फंदह गांव निवासी पूजा-पाठ कराने वाला केशव झा को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में केशव झा ने पदाधिकारियों को बताया कि वह क्लिनिक में पूजा-पाठ किया करता है. हालांकि पदाधिकारियों ने बताया कि केशव झा पुजारी का वेष धरा हुआ है, जिससे उस पर शक है कि वह नि:संतान दंपत्तियों को बहला-फुसला कर क्लिनिक में लाने का काम करता है. यह भी बताया कि केशव झा शादी शुदा नहीं है और वह इसी क्लिनिक में अपनी भाभी के साथ रहता था. केशव झा का कहना है कि उसका भाई अर्ध विक्षिप्त है, इसलिए उसकी भाभी उसी के साथ रहती है. दोनों से पूछताछ में कई बड़ा खुलासा हुआ है.
विचित्र एवं असाध्य रोग विशेषज्ञ का बोर्ड: डॉ बीके लाल उक्त क्लिनिक को अपनी पत्नी डॉ सुधा लाल व 22 वर्षीय पुत्री डॉ मिनाक्षी कुमारी के साथ मिल कर चलाते थे. अधिकारियों को तीनों की चिकित्सीय प्रमाण पत्र पर शक है. जांच दल में कार्यपालक दंडाधिकारी शीलानाथ सिन्हा,ड्रग इंस्पेक्टर दया नंद प्रसाद, उत्तम कुमार सिंह व अशोक कुमार आर्य शामिल थे.
उक्त लोगों ने बताया कि क्लिनिक में चारो पद्धति क्रमश: आयुर्वेदिक, यूनानी, होमियोपैथ व एलोपैथ की भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाओं का भंडार मिला है. लोगों को दिग्भ्रमित करने वाला विभिन्न प्रकार का पर्चा व हैंड बील बरामद किया गया है. यहां विभिन्न प्रकार की एक्सपायरी दवाओं को पाउडर बना उक्त पाउडर से विभिन्न प्रकार का कैप्सूल व टेबलेट बनाया जाता था. साथ ही कई प्रकार के लीक्विड तैयार कर मरीजों को दिया जाता था. उक्त क्लिनिक में दुनिया की सभी बीमारियों का इलाज करने का दावा कर ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें