हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के सचिव ने निदेशक को भेजा पत्र
Advertisement
पर्यटक की सुविधा को डीपीआर बनाने की मांग
हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के सचिव ने निदेशक को भेजा पत्र दौरे पर आये थे आइएसपीएल के निदेशक हेमंत खन्ना कंपनी को पर्यटक स्थलों के िवकास को डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी सीतामढ़ी : श्री हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार ने आइएसपीएल कंपनी, गुड़गांव (हरियाणा) के निदेशक हेमंत खन्ना को पत्र […]
दौरे पर आये थे आइएसपीएल के निदेशक हेमंत खन्ना
कंपनी को पर्यटक स्थलों के िवकास को डीपीआर बनाने की जिम्मेवारी
सीतामढ़ी : श्री हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार ने आइएसपीएल कंपनी, गुड़गांव (हरियाणा) के निदेशक हेमंत खन्ना को पत्र भेज कर हलेश्वर स्थान पर पर्यटकीय सुविधा के विकास के लिए डीपीआर बनाने की मांग की है. भेजे गये पत्र में कहा है कि जिले में अवस्थित हलेश्वर स्थान रामायण के प्रसंग से जुड़ा ऐतिहासिक शिवमंदिर हैं. यह मंदिर पर्यटन विभाग के वेबसाइट पर रामायण सर्किट के अंतर्गत पर्यटन स्थल के मानचित्र पर है.
यह मंदिर जानकी सर्किट, रामायण सर्किट, शिव सर्किट एवं कांवर सर्किट के अंतर्गत है. मंदिर पर देश-विदेश के पर्यटक दर्शन करने आते रहते हैं. मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद पटना से निबंधित है. उपरोक्त मंदिर पर प्रत्येक रविवार, वसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, श्रावणी सोमवारी एवं अनंत चर्तुदशी इत्यादि उत्सव पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है. श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरियों का विशेष भीड़ रहती है. मालूम हो कि 29 दिसंबर 2015 को मंदिर पर पर्यटकीय सुविधा के विकास के लिए डीपीआर बनाने के लिए स्थल निरीक्षण किया गया था. सचिव ने 11 बिंदुओं पर सुविधा की मांग की है.
पर्यटन के िवकास के लिए यह है जरूरी
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बहुमंजिला यात्री निवास, मंदिर परिसर के चाहर दीवारी को ऊंचा कर उसके ऊपर कटीला तार लगाना, मंदिर परिसर का विकास कार्य यथा मिट्टी भराई पथ का निर्माण, मंदिर परिसर में पानी टंकी का निर्माण, मंदिर से निकले पुराने ऐतिहासिक पत्थर को शिव मूर्ति के साथ सुसज्जित करना, कांवरियों के विश्राम करने के लिए विश्राम गृह का निर्माण, मंदिर की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्त सुरक्षा बल को ठहरने के लिए दो मंजिला भवन का निर्माण, मंदिर परिसर में रोशनी के लिए मास्क लाइट, एलइडी भेपर लाइट एवं सोलर लाइट की व्यवस्था, 20 केवीए का इको फ्री जेनेरेटर की व्यवस्था, मंदिर के लिए सौ केवीए का बिजली का ट्रांसफॉर्मर लगाना एवं वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement