डीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण
Advertisement
पेपर वर्क के चलते वर्ग आठ के बच्चों को दे दी छुट्टी
डीएम ने किया स्कूलों का निरीक्षण हाजिरी बना कर नदारद थी शिक्षिका सीतामढ़ी : डीएम ने मध्य विद्यालय पुनौरा बाजार का निरीक्षण किया. वे करीब दो बजे उक्त स्कूल में पहुंचे. नामांकन पंजी की जांच की गयी. 2160 में 770 बच्चों की हाजिरी बनी थी. वर्ग तीन में सबसे अधिक 95 बच्चे थे तो वर्ग […]
हाजिरी बना कर नदारद थी शिक्षिका
सीतामढ़ी : डीएम ने मध्य विद्यालय पुनौरा बाजार का निरीक्षण किया. वे करीब दो बजे उक्त स्कूल में पहुंचे. नामांकन पंजी की जांच की गयी. 2160 में 770 बच्चों की हाजिरी बनी थी. वर्ग तीन में सबसे अधिक 95 बच्चे थे तो वर्ग आठ में एक भी नहीं. शिक्षक उपस्थिति पंजी की जांच में डीएम राजीव रौशन ने पाया कि एक शिक्षिका आशा कुमारी हाजिरी बना कर नदारद हैं. शिक्षकों से पूछा गया कि आशा कुमारी कब गयी? किसी शिक्षक ने जवाब नहीं दिया.
डीपीओ को समस्या बताये : निरीक्षण के दौरान डीपीओ जयशंकर ठाकुर व प्रेमचंद्र पहुंचे. कुछ ग्रामीणों ने डीएम से जब स्कूल के बारे में शिकायत की तो उन्होंने डीपीओ को बताने
को कही.
प्रभारी प्रधान वीरें
द्र कुमार बैंक के काम से गये हुए थे. प्रभार में शिक्षिका सूर्यकला कुमारी थी. डीएम ने रसोइया से पूछा कि एमडीएम में कितना चावल बना है तो वह बोली एक बोरा. सवाल किया गया कि एक बोरा में कितना चावल होता है? उसका जवाब था कि शायद 50 किलो. तभी दूसरी रसोइया से चावल के बारे में ही सवाल करने पर उसने कहा दो बोरा चावल बना है. फिर उसने सुधार कर कहा कि खिचड़ी के चलते एक बोरा चावल ही बना है.
ग्रामीण अड़ाते हैं टांग : बच्चों ने डीएम को बताया कि बुधन नामक रसोइया अपशब्द कहता है. जब डीएम ने बुधन से पूछताछ की तो वह लगातार बोलता रह गया. उसका कहना था कि बच्चे काफी शरारती हैं. कक्षा में ही शौच कर देते हैं. इसी कारण कक्षा में शिक्षिकाएं नहीं जाती है. ग्रामीण भी स्कूल में टांग अड़ाते हैं. बराबर एमडीएम की चेकिंग करते हैं. डीएम के पूछने पर बुधन ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका प्रतिदिन तीन-चार बजे केंद्र बंद कर चली जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement