शराब व्यवसायी के मुंशी से 55 हजार की लूट वंशी चाचा सेतु पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजामलहना वसूल कर बैरगनिया लौट रहा था मुंशी राहुल कुमारअपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस की छापेमारीबैरगनिया. सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ में वंशी चाचा सेतु के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शराब व्यवसायी के मुंशी से हथियार के बल पर 55 हजार रुपये लूट लिया. घटना बुधवार दिन के साढ़े 12 बजे हुई, जब मुंशी राहुल कुमार लहना वसूली कर ढेंग से लौट रहा था. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर छानबीन की. उन्होंने बताया कि अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है. यहां बताते चले कि दु:साहसी अपराधियों ने जिस वक्त घटना को अंजाम दिया, उस वक्त तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी पीके श्रीवास्तव के साथ एसपी हरिप्रसाद एस बैरगनिया में ही थे. जानकारी के अनुसार, राहुल एक अन्य स्टाफ के साथ बाइक से लहना वसूली कर लौट रहा था. ढेंग से हीं पीछा कर रहे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक दिया. एक ने पिस्तौल तान कर रुपये से भरा थैला छीन लिया और अन्य राहगीरों को भी धमकाते हुए निकल गया. लूटी गयी राशि कंपोजिट शराब काउंटर संख्या-41 अख्ता एवं काउंटर संख्या-38 मनियारी का था. उक्त दोनों लाइसेंसी दुकान क्रमश: रंजीत कुमार एवं सूरज प्रकाश के नाम पर है. मुंशी ने बताया कि अपराधी रजिस्टर भी छीन कर ले गया. मालूम हो कि वंशी चाचा सेतु पर पूर्व में भी लूट की कई घटनाएं हो चुकी है.
BREAKING NEWS
शराब व्यवसायी के मुंशी से 55 हजार की लूट
शराब व्यवसायी के मुंशी से 55 हजार की लूट वंशी चाचा सेतु पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजामलहना वसूल कर बैरगनिया लौट रहा था मुंशी राहुल कुमारअपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस की छापेमारीबैरगनिया. सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ में वंशी चाचा सेतु के समीप बाइक सवार अपराधियों ने शराब व्यवसायी के मुंशी से हथियार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement