27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी का झांसा देकर यौन शोषण

शादी का झांसा देकर यौन शोषणडुमरा कोर्ट. बथनाहा थाना क्षेत्र के मलाही गांव की एक युवती ने सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को मुकदमा दर्ज करा कर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगायी है. इस संबंध में बेला थाना क्षेत्र के बेतहा गांव निवासी मो. फैयाज, मो. हुसैन एवं सुरसंड थाना के […]

शादी का झांसा देकर यौन शोषणडुमरा कोर्ट. बथनाहा थाना क्षेत्र के मलाही गांव की एक युवती ने सीजेएम कोर्ट में मंगलवार को मुकदमा दर्ज करा कर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगायी है. इस संबंध में बेला थाना क्षेत्र के बेतहा गांव निवासी मो. फैयाज, मो. हुसैन एवं सुरसंड थाना के चांदपट्टी गांव निवासी मो. जसीम को आरोपित किया गया है. बैंक प्रबंधक व कैशियर पर केसडुमरा कोर्ट. रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के सोनपूरवा गांव निवासी जयलाल साह ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें बैंक ऑफ इंडिया के रुन्नीसैदपुर शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को आरोपित किया है. जिसमें कहा है कि गलत तरीके से उसके खाते से 1407 रुपये की निकासी कर ली गयी. खाते की जानकारी मांगने पर गाली-गलौज कर भगा दिया गया.बैंककर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांगडुमरा कोर्ट. परिहार प्रखंड के घाघरा गांव के सैकड़ों लोगों ने सोमवार को बीडीओ को जनता दरबार में आवेदन दिया है. जिसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के एकाउंटेंट की कार्यशैली की शिकायत की है. ग्रामीण अजय कुमार मुखिया, मो. जफर, नवीन कुमार, सरोज कुमार, मो. निजामुद्दीन समेत अन्य ने आवेदन में कहा है कि उक्त एकाउंटेंट द्वारा छात्र-छात्राओं का खाता नहीं खोला जा रहा है. पूछने पर एकाउंटेंट बताता है कि उसे जनवरी में कोई खाता नहीं खोलना है. एक अन्य व्यक्ति खाता खोलने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है. विरोध करने पर उक्त एकाउंटेंट द्वारा दुर्व्यवहार किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें