Advertisement
पठानकोट में शहीद नहीं हुए थे संजीव दुर्घटना में हुई थी मौत
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बलहा मुनहरवा गांव निवासी अशोक ठाकुर के पुत्र राजीव कुमार ठाकुर उर्फ राजा उर्फ संजीव की मौत दुर्घटना में हो गयी़ संजीव हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में वायु सेना में कार्यरत थे़ संजीव के पिता बोकारो के ललपनिया में कार्यरत हैं. इससे पहले रविवार को यह खबर आयी थी कि संजीव […]
सीतामढ़ी : सीतामढ़ी के बलहा मुनहरवा गांव निवासी अशोक ठाकुर के पुत्र राजीव कुमार ठाकुर उर्फ राजा उर्फ संजीव की मौत दुर्घटना में हो गयी़ संजीव हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में वायु सेना में कार्यरत थे़ संजीव के पिता बोकारो के ललपनिया में कार्यरत हैं.
इससे पहले रविवार को यह खबर आयी थी कि संजीव पठानकोट में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गये़ यह समाचार पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी. संजीव के चाचा ने भी यही बात कही़ मीडियाकर्मियों को भी यही सूचना दी गयी़ यह भी बताया गया कि उनके पिता पीटीपीएस में कार्यरत हैं.
संजीव के पिता से मोबाइल पर संपर्क करने का हर संभव प्रयास विफल रहा़ सोमवार को संजीव के पिता से संपर्क होने पर मालूम हुआ कि उनकी मौत 31 दिसंबर की सुबह एक दुर्घटना में हुई थी़ उनका अंतिम संस्कार डलहौजी में ही तीन जनवरी को किया गया. अंतिम संस्कार के बाद परिजन सोमवार रात दिल्ली लौट आये़ वहां से हरिद्वार होते हुए झारखंड लौटेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement