शौचालय नहीं है तो उठाये योजना का लाभ फोटो-16 कार्यादेश देते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष डुमरा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को विशेष शिविर लगा कर अध्यक्ष विमला सिन्हा व उपाध्यक्ष गजेंद्र राय द्वारा संयुक्त रूप से शौचालय निर्माण के लिए चयनित लाभुकों के बीच अनुदान का प्रथम किस्त दिया गया. बताया गया है कि नपं क्षेत्र में वर्ष 2015-16 में 89 लोगों का चयन किया गया है. प्रथम चरण में 33 लाभुकों को आरटीजीएस के माध्यम से 75-75 सौ रुपया उपलब्ध कराया गया. शेष 45-45 सौ रुपये निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद दिया जायेगा. — क्या है यह पूरी योजना नपं क्षेत्र में रह रहे वैसे लोगों को यह सुविधा दी जा रही है, जिनके पास शौचालय नहीं है. ऐसे लोग कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देंगे. जांच के बाद स्वीकृति दी जाती है. कार्य प्रारंभ कर गढ़ा खोदने के बाद संबंधित व्यक्ति उसकी फोटोग्राफी कर नपं कार्यालय में देंगे. उसके बाद विभाग द्वारा उनके बैंक खाता में प्रथम किस्त के रूप में 7500 भेज दिया जायेगा. शौचालय का निर्माण कर उसे हरा रंग से रंग-रोगन करेंगे. कनीय अभियंता शौचालय की जांच कर निर्माण पूर्ण होने का रिपोर्ट देंगे. उसके बाद शेष 4500 रुपया संबंधित व्यक्ति के खाता में भेज दिया जायेगा. प्रथम किस्त मिलने के बाद 45 दिन के अंदर निर्माण पूर्ण करा लेना है. बताया गया है कि निर्माण कार्य पूरा नहीं कराने वाले लाभुक से ब्याज समेत प्रथम किस्त की राशि वसूल कर ली जायेगी. मौके पर कार्यपालक अधिकारी अजय कुमार, वार्ड पार्षद रामनंदन मंडल, सुनीता कुमारी, देवेंद्र पासवान, रंजीत कुमार व करुणा सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शौचालय नहीं है तो उठाये योजना का लाभ
शौचालय नहीं है तो उठाये योजना का लाभ फोटो-16 कार्यादेश देते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष डुमरा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को विशेष शिविर लगा कर अध्यक्ष विमला सिन्हा व उपाध्यक्ष गजेंद्र राय द्वारा संयुक्त रूप से शौचालय निर्माण के लिए चयनित लाभुकों के बीच अनुदान का प्रथम किस्त दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement