पुपरी : थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव निवासी भन्नू ठाकुर का एटीएम कार्ड बदल कर उच्चकों ने 80 हजार की निकासी कर ली है. इस संबंध में ठाकुर ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया है कि मधुबनी एवं पटना शाखा से उसके रुपये की निकासी की गयी है. वह मधुबनी […]
पुपरी : थाना क्षेत्र के सिंगियाही गांव निवासी भन्नू ठाकुर का एटीएम कार्ड बदल कर उच्चकों ने 80 हजार की निकासी कर ली है. इस संबंध में ठाकुर ने मंगलवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया है कि मधुबनी एवं पटना शाखा से उसके रुपये की निकासी की गयी है. वह मधुबनी बस स्टैंड स्थित एसबीआइ एटीएम में कार्ड की जांच करने पहुंचा था. वहां एक व्यक्ति उससे कार्ड बदल लिया. घर आने पर देखा तो उक्त कार्ड किशनगंज के शमशाद होदा का था.
28 दिसंबर को जब वह बैंक में खाता की जांच करने पहुंचा तो पता चला कि उसके बैंक खाते से 80 हजार की निकासी कर ली गयी है.
आवासीय दुकान से डेढ़ लाख की चोरी
रीगा. स्थानीय मिल बाजार स्थित आवासीय दुकान से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने नगदी 19 हजार, आभूषण समेत करीब डेढ़ लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान मालिक लालबाबू गुप्ता ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि चोरों ने दुकान और घर का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया है.